दुखद: एक ही परिवार के 16 सदसय बाढ़ आने से हुए लापता, सर्च ऑपरेशन जारी
हिमाचल क्राइम न्यूज़
शिमला। शिल्पी बेक्टा
फ़ोटो: AI जनरेटेड |
31 जुलाई को हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के समेज गांव में आई बाढ़ में केदारटा फैमिली के 16 लोग लापता हो गए, जिनका अभी तक पता नहीं चल पाया है. पिछले पांच दिनों से लापता लोगों की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है. वहीं, समेज में बीते दिनों बादल फटने की घटना में 36 लोग लापता हो गए. इन लोगों का भी अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है.
50 सालों से समेज में रह रही थी केदारटा फैमिली: जानकारी के अनुसार समेज गांव में केदारटा फैमिली करीब 50 सालों से रह रही है. मूल रूप से इनके पूर्वज सरपारा पंचायत के सुघा में रहते थे. सुघा से कुछ ही दूरी पर समेज है, जो लो हाइट में पड़ता है. यहां पर लोकल चावल एवं दालें पैदा होती थी, जिस कारण यहां पर हाई हाइट से लो हाइट की ओर लोग अपना रुख किया करते थे. जिसे दौगरी नाम से भी जाना जाता था. ऐसे ही केदारटा फैमिली के पूर्वज भी पहले से यहां पर आकर रह रहे थे. वर्तमान में केदारटा के 7 परिवार यहां पर अपने-अपने घरों में रहते थे. इनमें से कुछ घरों के सदस्य 31 जुलाई की रात को अन्य स्थानों पर गए थे, जो बच गए.
फ़ोटो: AI जनरेटेड |
एक ही परिवार के 16 सदस्य आपदा में हुए लापता: 31 जुलाई को बादल फटने से आई बाढ़ में केदारटा फैमिली के 16 लोग लापता बताए जा रहे हैं. प्रशासन द्वारा लगातार लापता लोगों के तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. लेकिन अभी तक केदारटा फैमिली सहित 36 लापता लोगों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. अपनों की तलाश में सुबह से ही ग्रामीण यहां पर आकर बैठ जाते हैं और शाम होने तक कुछ न कुछ मिलने की राह देखते रहते हैं. लेकिन शाम होने पर अपनों के नहीं मिलने से उदास होकर वापस लौट जाते हैं.
बाढ़ आने से समेज क्षेत्र में भरा कई फीट मलबा: बादल फटने से आई बाढ़ की वजह से समेज क्षेत्र में कई फीट मलबा भर गया है जबकि खड्ड किनारे बड़े-बड़े बोल्डर आ गए हैं. जिसकी वजह से लापता लोगों का कहीं कोई सुराग नहीं मिल पा रहा. सैकड़ों जवानों का रेस्क्यू दल लगातार लापता लोगों की तलाश में जुटा हुआ है. 36 लापता लोगों में सरपारा से संबंध रखने वाले केदारटा कुटुंब के 16 सदस्य भी शामिल हैं.
फ़ोटो: AI जनरेटेड |
केदारटा फैमिली के लापता सदस्य
- शिक्षा पत्नी गोपाल केदारटा
- जिया पुत्री गोपाल केदारटा
- तनु केदारटा पुत्री रविंद्र केदारटा
- रानू केदारटा पुत्री रविंद्र केदारटा
- सूरत राम पुत्र स्व. कौल राम
- संतोष कुमारी पत्नी सूरत राम
- नीरज कुमार पुत्र सूरत राम
- अर्चना पत्नी राजेश कुमार
- अनीता पत्नी अशोक कुमार
- योगप्रिया पुत्री अशोक कुमार
- मुकेश पुत्र अशोक कुमार
- अविनाश केदारटा पुत्र संतोष कुमार
- प्रताप सिंह पुत्र किशन दास
- कल्पना पत्नी जय सिंह
- अक्षिता पुत्री जय सिंह
- अद्विक पुत्र जय सिंह
स्थानीय निवासी आत्माराम केदारटा ने कहा कि "केदारटा फैमिली के सभी सदस्य पहले से ही समेज में रहते थे. वे लोग यहां पर खेती बाड़ी किया करते थे. लेकिन 31 जुलाई की रात यहां पर आई बाढ़ ने सब कुछ खत्म कर दिया. अब इनके परिवार के कुछ ही सदस्य बचे हैं, जो उस रात को अन्य स्थानों पर चले गए थे".
Comments
Post a Comment