ऊना: पुलिस ने क्रशर संचालकों को ब्लैकमेल करने के आरोपी RTI कार्यकर्ता को ₹25 लाख रिश्वत सहित किया गिरफ्तार
हिमाचल क्राइम न्यूज़
ऊना। स्वाति अग्निहोत्री
स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने जिला के एक आरटीआई एक्टिविस्ट को चंडीगढ़ में 25 लाख रुपए की एक्सटॉर्शन मनी के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस घटना को लेकर क्रशर संचालकों की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. मामले में आरोपी आरटीआई कार्यकर्ता राज शर्मा जिला मुख्यालय के ही समीप किसी गांव का निवासी बताया जा है.
आरोप है कि आरटीआई कार्यकर्ता राज शर्मा ने क्रशर संचालकों से करीब 75 लाख रुपए की मांग की थी. हालांकि, दोनों पक्षों की बातचीत के बीच पहली किस्त 25 लाख रुपए की देने पर सहमति बनी. क्रशर संचालकों की शिकायत पर स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो के डीएसपी कुलविंदर सिंह की अगुवाई में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.
जानकारी के अनुसार क्रशर संचालक रोहन विज और गुरसज्जन सिंह ने मामले में विजिलेंस टीम को शिकायत दी. शिकायत में रोहन विज और गुरसज्जन सिंह ने कहा, "आरटीआई कार्यकर्ता राज शर्मा उन्हें धमका रहा है. राज शर्मा उनके खनन कार्य की शिकायत अदालत में करने की भी धमकी दे रहा है. आरोपी ने उनसे 75 लाख रुपए की मांग भी की है. साथ ही राज शर्मा ने उन्हें पैसे नहीं देने पर मामले को अदालत में ले जाने की बात कही गई है. दोनों पक्षों के बीच बातचीत हुई और इस बीच आरोपी ने क्रशर संचालकों से पहली किस्त ₹25 लाख देने की मांग की और पैसे देने के लिए चंडीगढ़ में एक जगह को चुना".
आरटीआई कार्यकर्ता राज शर्मा द्वारा एक्सटॉर्शन मनी मांगे की शिकायत क्रशर संचालकों ने स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो ऊना को दी. जिसके आधार पर विजिलेंस ने बुधवार को जाल बिछाकर आरटीआई एक्टिविस्ट राज शर्मा को ₹25 लाख एक्सटॉर्शन मनी राशि के साथ चंडीगढ़ से गिरफ्तार करने में हासिल की.
विजिलेंस के डीएसपी कुलविंदर सिंह ने कहा, "पुलिस इस घटना को लेकर बुधवार को चंडीगढ़ में आरटीआई कार्यकर्ता राज शर्मा को जबरन वसूली गई 25 लाख रुपए की राशि के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस द्वारा मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है".
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
Nadaun District Hamirpur, Web Portal since June 2012.
Comments
Post a Comment