हिमाचल क्राइम न्यूज़ ज्वालामुखी। रोहित कुमार फ़ाइल फोटो ज्वालामुखी में दिवाली से पहले एक परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं। धनतेरस के अगले दिन एक बेकाबू टिप्पर ने बाइक पर चल रहे पिता और बेटे को टक्कर मार दी, जिससे पिता की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा बुधवार सुबह करीब 8 बजे अधे दी हट्टी के पास हुआ। मृतक की पहचान 64 वर्षीय मनोहर लाल के रूप में हुई, जो वार्ड नंबर-6 के पंच थे। मनोहर अपने बेटे के साथ बाइक पर नादौन की तरफ जा रहे थे कि तभी पीछे चल रहे टिप्पर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में मनोहर की मौत हो गई, जबकि उनका बेटा संजू गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डीएसपी देहरा अनिल कुमार ने बताया कि टिप्पर चालक को ट्रेस कर लिया गया है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उधर, हादसे के बाद जब स्थानीय प्रशासन का कोई नुमाइंदा साढ़े 3 घंटे तक मौके पर नहीं पहुंचा तो गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दी, जिससे दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गईं। इस दौरान लोगों ने पुलिस को सड़क पर पड़े शव को उठ...