मंडी में एक साल की अवधि में 264 महिलाएं व युवतियों लापता
हिमाचल क्राइम न्यूज़ || ब्यूरो मंडी || जिला मंडी महिलाओं व युवतियों के लापता होने का ग्राफ बढ़ रहा है। जिला में 264 महिलाएं व युवतियां अचानक घर से कहीं चली गई। जिला में प्रति माह औसतन करीब 17 महिलाएं व पांच युवतियां रहस्यमयी परिस्थितियों में गायब हुई हैं। इस अवधि में 60 युवतियों के गायब होने की परिजनों ने विभिन्न पुलिस थानों में शिकायतें दर्ज करवाई हैं। जिला में एक साल की अवधि में महिलाओं व युवतियों के लापता होने की शिकायतों के आधार पर जुटाए आंकड़ों से इसका खुलासा हुआ है। संस्कारों के अभाव में आज की पीढ़ी में नैतिक मूल्यों का पतन हो रहा है। इसमें कुछ ऐसे भी मामले सामने आए हैं, जहां महिला अपने लाचार पति व बच्चों को छोड़कर घर से बाहर अन्यत्र कहीं चली गई। हालांकि सभी मामले इस तरह के नहीं हैं। छोटी सी बात पर हुआ विवाद भी बड़ी कलह की वजह बन रहा है। लोगों में सहनशीलता की कमी देखी जा रही है। इसी कारण छोटी सी बात पर परिवार टूट रहे हैं। इसके लिए सोशल मीडिया के बढ़ते क्रेज को भी जिम्मेवार माना जा रहा सोशल मीडिया पर किसी शख्स से दोस्ती क...