सेक्सटॉर्शन के एक मामले में पुलिस को बड़ी सफलता, 2 गिरफ्तार
हिमाचल क्राइम न्यूज़
सिरमौर। क्राइम डेस्क
सेक्सटॉर्शन के एक मामले में नाहन पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. राजस्थान के भरतपुर से गिरोह के दो सदस्यों को काबू किया गया है. इनकी गिरफ्तारी आसान नहीं थी, क्योंकि ऐसे गिरोह एक-एक कदम पर होशियार होते हैं. करीब एक माह पहले एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचित किया कि वीडियो कॉल के जरिए पॉर्न दृश्य (Porn Scenes) दिखाए गए, इसमें एक महिला नग्न अवस्था में थी. कुछ देर बाद ही इस वीडियो की आड़ में ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी गई।
एसपी ओमापति जम्वाल के निर्देश में थाना प्रभारी मानविंद्र ठाकुर के नेतृत्व में टीम गठित की गई. इसमें साइबर सेल एक्सपर्ट को भी शामिल किया गया. करीब 5 से 7 दिन की लंबी जद्दोजहद के बाद पुलिस के हत्थे वो दो शातिर लगे हैं, जिन्होंने शिकायतकर्ता को अपने जाल में फंसा लिया था. इसकी एवज में 10 हजार की ठगी भी कर चुके थे।
बता दें कि सेक्सटॉर्शन गैंग अपने शिकार सोशल मीडिया पर तलाशता है. पहले अलग-अलग तरह के फर्जी प्रोफाइल बनाकर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जाती है. रिक्वेस्ट स्वीकार होने पर वीडियो कॉल शुरू होती है. मौका लगने पर अश्लील वीडियो में पीड़ित की तस्वीर अंकित करवा ली जाती है।
राजस्थान के भरतपुर में सेक्सटोर्शन गैंग सक्रिय
देखने वाले को ऐसा लगता है कि सामने कोई लड़की या महिला है. असल में ऐसा भी नहीं होता. अश्लील वीडियो ही डिस्प्ले किया जाता है. दूसरे फोन से रिकार्डिंग कर ली जाती है. बताया जा रहा है कि राजस्थान के भरतपुर में सेक्सटॉर्शन गैंग सक्रिय हैं.
सोशल मीडिया का इस्तेमाल सावधानी से करें
एसपी ओमापति जम्वाल ने कहा कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल सावधानी से किया जाना चाहिए. अगर कोई बदमाश जाल में फंसा भी लेता है तो भी पैसे ट्रांसफर करने की बजाय पुलिस को सूचित करना चाहिए. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है, क्योंकि इसी तरह के अन्य मामलों से भी पर्दा उठ सकता है.
Comments
Post a Comment