मंडी: चलते हुए टेम्पो में गिरी चट्टान, टेम्पो चालक कि मौत
हिमाचल क्राइम न्यूज़
मंडी। न्यूज़ डेस्क
चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर मंडी जिला के चार मील के पास चलती पिकअप पर पहाड़ी से पत्थर गिरने से जीप में सवार चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार हादसा आज शाम करीब पांच बजे पेश आया। बताया जा रहा है कि पिकअप सब्जी लेकर कुल्लू से मंडी की तरफ आ रही थी।
जैसे ही यह चार मील के पास पहुंची तो पहाड़ी से एक बड़ा पत्थर इसपर आ गिरा। पिकअप पर पत्थर गिरते ही चालक इसकी चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। खबर लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई थी और उसके शव को बाहर निकालने का कार्य जारी था। एएसपी मंडी आशीष शर्मा ने हादसे की पुष्टि की करते हुए बताया कि चलती पिकअप पर पहाड़ी से पत्थर गिरने से चालक की मौत हो गई है।
Comments
Post a Comment