Mandi: कार व घर से 1.487 किलोग्राम चरस बरामद, तस्कर गिरफ्तार
हिमाचल क्राइम न्यूज़
मंडी। संवाद सूत्र
नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत लडभड़ोल पुलिस ने एक तस्कर को 1 किलो 487 ग्राम चरस के साथ दबोचा है। पुलिस चौकी लडभड़ोल के प्रभारी मुंशी राम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को गांव चनहोणा के समीप एक कार की तलाशी ली तो कार के डैशबोर्ड से 174 ग्राम चरस बरामद हुई।
इसके बाद कार के मालिक के घर की तलाशी ली गई तो वहां से 1 किलो 313 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी पधर लोकेंद्र नेगी ने मामले की पुष्टि की है।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
Correspondent or People's servant

.gif)
Comments
Post a Comment