कांग्रेस के 40 विधायक मिलकर बनाएंगे सरकार, कोई नहीं बिकेगा: अग्निहोत्री
सोलन:हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस को मिली जीत पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुकेश अग्निहोत्री ने हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है. शुक्रवार को सोलन पहुंचे मुकेश अग्निहोत्री ने कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलने पर प्रदेश की जनता का धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कोई भी विधायक कांग्रेस का बिकने वाला नहीं है. अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस के 40 के 40 विधायक कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़कर जीते हैं, ऐसे में बिकने का सवाल ही पैदा नहीं होता है.
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि विधायक दल की बैठक शिमला में होने वाली है. उसमें सभी 40 कांग्रेस के विधायक मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि कि सुखविंदर सिंह सुक्खू वरिष्ठ कांग्रेस नेता है और प्रचार कमेटी के चेयरमैन भी रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कोई भी बने लेकिन बनेगा तो कांग्रेस का ही नेता.
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता ने कांग्रेस पर भरोसा जताया है, उस भरोसे पर कांग्रेस खरा खरा उतरने का प्रयास करेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले 5 साल में भाजपा ने सत्ता भोगने की राजनीति की, हर वर्ग को दुःखी किया. ऐसे में प्रदेश की जनता ने इसका जवाब अपने मत का प्रयोग कर भाजपा को जवाब दे दिया है
Comments
Post a Comment