10 माह के भीतर हुआ बेड़ागर्क, 10 वर्ष पीछे चला गया हिमाचल : Ex CM

हिमाचल क्राइम न्यूज़

शिमला। न्यूज़ डेस्क



 नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया है कि हिमाचल प्रदेश का 10 माह के भीतर बेड़ागर्क हो गया है तथा राज्य 10 वर्ष पीछे चला गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने 1000 संस्थान बंद करके लोगों को उपलब्ध करवाई गई सुविधा को छीना है। इसके अलावा विश्व भर में जिन कोरोना वारियर को सम्मानित किया जा रहा है, उनकी हालत आज दयनीय है। वह आज पैर पकड़कर दो जून की रोटी मांग रहे हैं। इतना ही नहीं जिला मुख्यालय से लेकर सचिवालय तक हर जगह सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।  


मुख्यमंत्री की तरफ से घोषित विशेष राहत पैकेज पर उठाए सवाल 

जयराम ठाकुर यहां पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। उन्होंने मुख्यमंत्री की तरफ से घोषित विशेष राहत पैकेज पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि इसी पैकेज में मनरेगा का 1000 करोड़ रुपए, विधायक निधि, केंद्र सरकार की तरफ से उपलब्ध 6000 मकान और केंद्र सरकार की तरफ से समय-समय पर दी गई करोड़ों रुपए की मदद है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने जिन स्थानों पर जाकर लोगों को 1 लाख रुपए देने की घोषणा की थी, उनको 5 हजार रुपए तक नसीब नहीं हो रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पैकेज के बहाने कांग्रेस नेता अपने करीबियों की सूची तैयार करने की राशि का वितरण करना चाहते हैं।


एसएमसी शिक्षक सरकार से परेशान

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार की तरफ से रखे गए एसएमसी शिक्षक वर्तमान सरकार से परेशान हैं। इनको उन स्थानों पर तैनात किया गया था, जहां पर शिक्षक उपलब्ध नहीं थी। इसके अलावा एसएमसी शिक्षकों की समय-समय पर वेतनवृद्धि की गई तथा उनके लिए मैटरनिटी लीव का प्रावधान किया गया। 


सीपीएस के साथ सरकार ने विश्वासघात किया

जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार ने सीपीएस के साथ विश्वासघात किया है। उनको उम्मीद है कि हाईकोर्ट का निर्णय आने के बाद सभी सीपीएस हट जाएंगे तथा उनकी सदस्यता भी जा सकती है। उन्होंने कहा कि कुछ सीपीएस गाड़ी को छोड़ रहे हैं, जो अच्छा निर्णय है।

Comments

जरा अन्य खबरों पर भी डाले नज़र

दुखद हादसा: पिकअप के खाई में गिरने से 2 लोगों की मौके पर ही मौत, रस्सी से निकाले शव

सुक्खू सरकार और राज्यपाल में तकरार बढ़ी, राजपाल की दो टूक, पढ़ें पूरा mamla

कोरोना कि तरह HMPV वायरस को लेकर हिमाचल में भी अलर्ट जारी

शिमला: पुलिस का रंजन गैंग पर एक्शन जारी, 2 चिट्ठा तस्कर युवतियां गिरफ्तार

ऊना: 15 साल कि नाबालिग के साथ 21 वर्षीय युवक ने किया दुष्कर्म

सुक्खू सरकार ने बनाई लिस्ट, 2025 से इन लोगों नहीं मिलेगी बिजली की सब्सिडी

बम की तरह फटा मोबाइल फोन, 20 साल की युवती की मौत, 7 दिन तक जूझती रही किरण, लेकिन होश ना आया

हमीरपुर: कड़ाके कि ठंड में टैंट में रहने को मजबूर, सुक्खू सरकार से लगाई गुहार

दिवाली से पहले बुझ गए 5 घरों के 'चिराग', बहन की डोली ससुराल छोड़कर लौट रहे थे घर

बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, यातयात प्रभावित होने दर्जनों गाड़ियां ट्रैफिक जाम में फंसी