साइबर ठगी पर 1930 पर दर्ज करवाएं शिकायत, केंद्रीय गृह मंत्रायल ने जारी किया टोल फ्री नंबर
हिमाचल क्राइम न्यूज़
शिमला। क्राइम डेस्क
आए दिन बढ़ रहे साइबर क्राइम के मामलों को लेकर भारत सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से शिकायत दर्ज करवाने के लिए ट्रोल फ्री साइबर हेल्प लाइन नंबर जारी किया है। गृह मंत्रायल द्वारा 1930 टोल फ्री नंबर जारी किया है। गृह मंत्रायल द्वारा जारी किए गए इस टोल फ्री नंबर पर अब 24 घंटे में कभी भी शिकायत दर्ज करवा सकेंगे। इससे पहले सुबह नौ से लेकर शाम छह बजे तक शिकायत दर्ज की जाती थी, लेकिन अब 1930 पर 24 घंटे पीडि़त लोगों की साइबर ठगी की शिकायतें दर्ज की जाएंगी।
किसी भी तरह की साइबर धोखाधड़ी की शिकायतें इस टोल फ्री नंबर पर दर्ज करवा सकते है। एसपी साइबर क्राइम रोहित मालपानी का कहना है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से साइबर क्राइम के मामलों की शिकायत दर्ज करवाने के लिए 1930 ट्रोल फ्री साइबर हेल्प लाइन नंबर जारी किया है। साइबर धोखाधड़ी का शिकार हुए लोग इस ट्रोल फ्री साइबर हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज करवा सकेंगे।
Comments
Post a Comment