कुल्लू पुलिस टीम ने चरस के साथ धरे हरियाणा के दो युवक, NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज
हिमाचल क्राइम न्यूज़
कुल्लू। विनोद ठाकुर
थाना भुंतर की टीम ने ने दो युवकों से चरस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। चरस के साथ पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुनील (28) निवासी खेडी तलोडा डाकघर जामनी तहसील जिंद हरियाणा और मनीष (26) निवासी पिल्लू खेडा मंडी तहसील सफिदो जिंद हरियाणा के तौर पर हुई है। पुलिस ने दोनों के कब्जे से 506 ग्राम चरस बरादम की है।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस थाना भुंतर की टीम ने हाथीथाना फ्रूट मार्केट के पास नाका लगा रखा था। इसी दौरान दो हरियाणा के दो युवकों से चरस बरामद करने में सफलता पाई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Comments
Post a Comment