3 करोड़ कि संपति जब्त, दुबई से चलता था चिट्ठे का काला कारोबार
हिमाचल क्राइम न्यूज़
कांगड़ा। वैभव राणा
पुलिस जिला नुरपुर को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने अन्तर्राष्ट्रीय नशा तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस गिरोह का सरगना सानू बली दुबई में बैठकर इस गिरोह को चला रहा था. उसी के इशारे पर चिट्टे की सप्लाई आगे दी जाती थी. मुख्य सरगना सानू बली के पिता सहित तीन मुख्य अरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
एसपी नूरपुर अशोक रतन ने जानकारी देते हुए बताया कि 'पुलिस जिला नुरपूर की ओर से नशे के खिलाफ चलाये गये अभियान के अन्तर्गत 27 अक्तूबर को पुलिस थाना डमटाल के अन्तर्गत NH44 पर इन्दौरा मोड़ के पास नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई गई थी. इस दौरान कंवलजीत सिंह निवासी अमृतसर के कब्जे से 262 ग्राम हेरोइन बरामद की गई थी. आरोपी से पूछताछ में ये सामने आया कि ये एक बड़ा गिरोह है और इसके साथ अन्य लोग भी जुड़े हैं. इसके बाद पुलिस ने कंवलजीत से पूछताछ के आधार पर इस महीने की आठ अप्रैल को गैंग में शामिल एक अन्य आरोपी राजेश कुमार निवासी अमृतसर को जिला कागड़ा के धर्मशाला से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की थी. राजेश कुमार ने पुलिस को बताया कि अवैध चिट्टे की तस्करी का ये सारा कारोबार दुबई से सानू बली चला रहा है. सानू बली के निर्देश पर ही डिलीवरी होती थी.'
कुख्यात चिट्टा तस्कर को किया गिरफ्तार
नूरपुर पुलिस ने मामले की जांच आगे बढ़ाई. इसके बाद पुलिस ने 13 अप्रैल को नशीले पदार्थों की अवैध तस्करी में शामिल कांगड़ा के इंदौरा निवासी एक अन्य आरोपी राज कुमार उर्फ सेठी को गिरफ्तार करनें में सफलता प्राप्त की थी. इस दौरान जांच में ये पाया गया है कि गिरफ्तार आरोपी राज कुमार उर्फ सेठी कांगड़ा का एक कुख्यात चिट्टा तस्कर है, जिसपर पहले भी कई मामले दर्ज हैं. सेठी से पूछताछ में सामने आया कि चिट्टा बेचकर कमाया गया पैसा लखविन्द्र कोहली जो सानू बली का पिता है, उसके पास पहुंचता है. इसके बाद पुलिस ने लखविंद्र कोहली निवासी इंदौरा को भदरोया से पुलिस ने गिरफ्तार किया. पूछताछ के आधार पर एक अन्य आरोपी मोहित सिंह निवासी सुंदरनगर के पठानकोट स्थित रिहायशी मकान में छापेमारी की. इस दौराने छापेमारी में मोहित सिंह घर से 4,90,000 की नगदी 67.93 ग्राम सोने के गहने, 95.45 ग्राम चांदी के गहने, 02 मोबाइल फोन और 2 Life insurance Bond जिनका वार्षिक प्रीमियम 4,50,000 रुपये है बरामद किए गए.
दूसरे के घर पर छिपाए प्रॉपर्टी के कागज और पैसा
उपरोक्त गिरफ्तार आरोपियों से की गई पूछताछ और तथ्यों की जांच के आधार पर ये पाया गया है कि गिरफ्तार आरोपी लखविन्द्र कोहली चिट्टा बेचकर अर्जित की गई संपत्ति जैसे पैसे, गहने को पुलिस के पकड़े जाने के डर से पठानकोट निवासी गौरव के पास रखता था. पुलिस ने 16 अप्रैल को गौरव के घर पर छापेमारी कर 1 किलो 25 ग्राम सोना और 4 ग्राम चांदी समेत 1,15,00,000 (एक करोड़ पन्द्रह लाख) की नगदी बरामद करने में सफलता प्राप्त की है. इस मामले में गिरफ्तार आरोपी लखविन्द्र कोहली के बेटे विशाल से फरवरी 2023 चिटटा, और नशीली गोलियों समेत 1,04,45,300 की राशि बरामद की गई थी, लेकिन आरोपी विशाल हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद फरार चल रहा है.
3 करोड़ की संपत्ति जब्त
एसपी नूरपुर अशोक रतन ने बतायया कि 'अभी तक इस मामले में कुल 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. आरोपियों से 262 ग्राम चिट्टा 01 किलो 92.93 ग्राम सोने और 99.45 ग्राम चांदी के गहने समेत कुल 1,19,90,000 नकदी, 02 मोबाईल फोन और 2 Life Insurance Bond की बरामदगी की जा चुकी है. इसके अलावा इन आरोपियो और इनके रिश्तेदारो के नाम विभिन्न बैंक खातो को भी फ्रीज किया गया है, जिसमे कुल 52 लाख से अधिक की राशि है. 3 करोड़ की चल अचल संपत्तियों को पुलिस ने कब्जे में लिया है.'


Comments
Post a Comment