Google पर नंबर सर्च करना पड़ा कारोबारी को भारी, लगा लाखों का चुना

हिमाचल क्राइम न्यूज़ 
शिमला। वैभव रांटा


आज के डिजिटल युग में हर काम आसान हो गया है. किसी भी चीज की जानकारी चाहिए तो गूगल पर सर्च कर लीजिए, चंद सेकंड में उसकी इंफॉर्मेशन आपके सामने हाजिर हो जाएगी. लेकिन कभी-कभी इंटरनेट पर कोई नंबर सर्च करना कितना भारी पड़ सकता है, उसका उदाहरण शिमला की एक घटना से सामने आई है. दरअसल एक कारोबारी ने सरिया खरीदने के लिए गूगल में नंबर तलाश की, जिसके बाद साइबर ठग ने उसे अपने झांसे में लेकर लाखों रुपये का चूना लगा दिया.

गूगल पर नंबर सर्च करना पड़ा भारी
हिमाचल की शिमला जिले में भी साइबर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. हालांकि, पुलिस द्वारा लोगों को साइबर ठगी के बारे में जागरूक किया जा रहा है, लेकिन लोग अभी भी लापरवाही बरत रहे है और ठगी का शिकार हो रहे हैं. अब साइबर ठगों ने गूगल सर्च इंजन के जरिए लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं. ताजा मामला जिला शिमला के रोहड़ू उपमंडल में सामने आया है, जहां जुब्बल निवासी गोविंद सिंह से ₹11.35 लाख रुपये की ठगी कर ली. मामले में कारोबारी ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है.

साइबर ठग ने कारोबारी को लगाया लाखों को चूना
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित कारोबारी गोविंद सिंह की रोहड़ू में ज्वेलरी की दुकान है. गोविंद सिंह को अपने निजी निर्माण कार्य के लिए भारी मात्रा में सरिए की आवश्यकता थी. इसके लिए उन्होंने 25 अप्रैल को गूगल पर टाटा स्टील कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर का नंबर सर्च किया. जिसके बाद शातिर ठग ने खुद को टाटा स्टील का एरिया मैनेजर आलोक कुमार बताकर उनसे संपर्क किया और गोविंद सिंह का विश्वास में ले लिया. ठग पर भरोसा करते हुए गोविंद ने 15 टन सरिए का ऑर्डर बुक कराया, वहीं. साइबर ठग ने उनसे एडवांस में ₹11,35,650 रुपये की ऑनलाइन भुगतान करवा ली.

कारोबारी ने ठगी मामले में पुलिस से की शिकायत
वहीं, ऑर्डर देकर गोविंद सिंह को भरोसा हो गया कि वह सीधे टाटा कंपनी से माल खरीद रहे हैं. वहीं, जब तय समय पर सरिया नहीं पहुंचा तो उन्होंने ऑर्डर लेने वाले व्यक्ति से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उससे संपर्क नहीं हो पाया. जिसके बाद उन्हें ठगी का अहसास हुआ. ऐसे में उन्होंने शीघ्र रोहड़ू थाना पुलिस को इसकी शिकायत दी.

रोहड़ू के डीएसपी प्रणव चौहान ने मामले की जानकारी दी. डीएसपी चौहान ने कहा, "कारोबारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 318(4) के तहत रोहड़ू थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी की तलाश के लिए साइबर विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है".

साइबर ठगी से खुद को ऐसे रखें सतर्क
डीएसपी प्रणव चौहान ने आम जनता से साइबर ठगों सतर्क रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि किसी भी कंपनी से ऑनलाइन खरीदारी करने से पहले उसकी आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी कार्यालय से पुष्टि अवश्य कर लें. उन्होंने यह भी सलाह दी कि किसी अंजान नंबर या लिंक पर बिना जांचे-परखे भरोसा न करें, ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

Note:-  हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या  मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com


Himachal Crime News
Nadaun District Hamirpur, Web Portal since June 2012.


  •  फेसबुक पेज को लाइक करें
  • 👇👇👇👇
  •  Facebook
  • इंस्टाग्राम में फॉलो करें
  • 👇👇👇👇
  • Instagram
  • यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
  • 👇👇👇👇
  • You Tube
  • ट्विटर में फॉलो करें
  • 👇👇👇👇
  • Twitter

Comments

जरा अन्य खबरों पर भी डाले नज़र

2026 का हिमाचल दिवस उत्सव का राज्य स्तरीय कार्यक्रम धर्मशाला में आयोजित होगा

IGMC कांड: क्या डॉक्टर राघव नरुला का सस्पेंशन वापस लेगी सरकार, फिर बनेगी सीनियर डॉक्टरों की जांच कमेटी

किन्नौर: पहाड़ी से गिरा मलबा, दबी सवारियों के साथ HRTC बस

युवती ने लगाया भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के भाई पर रेप का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

10 जुलाई को होगा राजा वीरभद्र सिंह का अंतिम संस्कार, सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द

Mathura: वेब सीरीज देख छात्रा का अपहरण... मांगी 30 लाख फिरौती, वारदात में दो युवक और एक महिला शामिल; पकड़े गए

Mustafizur Rahman: आईपीएल से बाहर हुए मुस्तफिजुर रहमान, एक्शन में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड; बुलाई आपात बैठक

सीएम सुक्खू के गृह जिले में एक बड़े नेता का करीबी चिट्ठा समेत गिरफ्तार

हमीरपुर पुलिस कि बड़ी कामयाबी, चिट्ठे का मुख्य सप्लाई काबू

हिमाचल में और चार निकले कोविड-19 पॉजिटिव केस