Mandi: निज़ी होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 2 युवतियों को किया रेस्क्यू
हिमाचल क्राइम न्यूज़
मंडी। क्राइम डेस्क
मंडी पुलिस ने बल्ह के एक होटल में सैक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। मामले में सिक्किम राज्य की 2 युवतियों को रैस्क्यू कर होटल मालिक और उसके कर्मचारी को हिरासत में लिया गया है जबकि आरोपियों से नकदी भी बरामद हुई है। एसपी शालिनी अग्निहोत्री का कहना है कि इस होटल में जिस्मफरोशी के धंधे को अंजाम दिए जाने की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं, जिस पर पुलिस ने जाल बिछाते हुए थाना प्रभारी बल्ह राजेश कुमार ने अपनी टीम के एक पुलिस कर्मी को होटल में ग्राहक बनाकर भेजा।
होटल पहुंचने पर पुलिस कर्मी ने होटल कर्मचारी से 2500 रुपए में युवती उपलब्ध करवाने की डील की, जिसके बाद होटल में कर्मचारी द्वारा पैसे लेकर सिक्किम की 2 युवतियां उपलब्ध करवा दी गईं। इसके साथ ही पुलिस ने होटल में दबिश देकर दोनों युवतियों को रैस्क्यू करने के साथ ही दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज आगामी करवाई शुरू कर दी है।
Comments
Post a Comment