हिमाचल में डेढ़ हजार पदों को भरने के लिए छंटनी परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, इस दिन जारी होगा ऐडमिट कार्ड
हिमाचल क्राइम न्यूज़
हमीरपुर। ब्यूरो
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने 1508 पदों को भरने के लिए छंटनी परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। पोस्ट कोड 960 प्रयोगशाला सहायक की परीक्षा 21 अगस्त को सुबह के सत्र और विधि अधिकारी ग्रेड टू की परीक्षा शाम के सत्र में होगी। वहीं, पोस्ट कोड 969 इंस्पेक्टर लीगल मेट्रोलॉजी की परीक्षा 28 अगस्त को सुबह के सत्र और बाजार पर्यवेक्षक की शाम के सत्र में, पोस्ट कोड 998 वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर की चार सितंबर को सुबह के सत्र और ड्राफ्टसमैन पोस्ट कोड 1005 की शाम के सत्र में परीक्षा आयोजित होगी। पोस्ट कोड 970 जूनियर इंजीनियर सिवर की परीक्षा 10 सितंबर को सुबह के सत्र और इलेक्ट्रीशियन पोस्ट कोड 975 शाम के सत्र में, पोस्ट कोड 974 इलेक्ट्रीशियन पॉवर हाउस इलेक्ट्रीकल 11 सितंबर को सुबह के सत्र, फिटर पोस्ट कोड 976 शाम के सत्र, पोस्ट कोड 962 क्लर्क की 18 सितंबर को सुबह 11 बजे होगी।
इसी तरह पोस्ट कोड 971 लाइनमैन की परीक्षा 25 सितंबर को सुबह के सत्र और पोस्ट कोड 972 सब स्टेशन अटेंडेंट की परीक्षा शाम के सत्र में होगी। पोस्ट कोड 981 फ्रैंकिंग मशीन अटेंडेंट की परीक्षा 27 सितंबर को सुबह के सत्र, पोस्ट कोड 988 परफ्यूजियोनिस्ट की परीक्षा शाम के सत्र में होगी। पोस्ट कोड 985 प्रेस दफ्तरी की परीक्षा 28 सितंबर को सुबह और पोस्ट कोड 983 डिवेल्पर की परीक्षा शाम के सत्र, पोस्ट कोड 1007 कल्चर ऑर्गेनाइजर की परीक्षा 29 सितंबर को सुबह, पोस्ट कोड 982 मैकेनिक की परीक्षा शाम के सत्र, पोस्ट कोड 980 कला अध्यापक की परीक्षा 8 अक्तूबर को सुबह के सत्र और पोस्ट कोड 1002 सचिव की परीक्षा शाम के सत्र में होगी।
पोस्ट कोड 973 इलेक्ट्रीशियन की परीक्षा 9 अक्तूबर को सुबह और पोस्ट कोड 1000 जेओए आईटी की परीक्षा शाम के सत्र, पोस्ट कोड 958 वेटनेरी फार्मासिस्ट की परीक्षा 16 अक्तूबर को सुबह के सत्र में और पोस्ट कोड 979 मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर की परीक्षा शाम के सत्र में होगी। पोस्ट कोड 992 वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर की 19 अक्तूबर को सुबह, पोस्ट कोड 994 साइकोथरेपिस्ट की परीक्षा शाम के सत्र, पोस्ट को 999 विधि अधिकारी की परीक्षा 20 अक्तूबर को सुबह के सत्र में होगी। इसी तरह 997 वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर की शाम के सत्र, पोस्ट कोड 986 सैनिटरी इंस्पेक्टर की 21 अक्तबूर को सुबह, पोस्ट कोड 982 कॉपी होल्डर की शाम के सत्र, पोस्ट कोड 965 जेओए आईटी की परीक्षा छह नवंबर को 11 बजे, पोस्ट कोड 990 सांख्यिकी सहायक की परीक्षा 12 नवंबर को सुबह, पोस्ट कोड 995 स्टेनो टाइपिस्ट की परीक्षा शाम के सत्र, पोस्ट कोड 1003 कंप्यूटर ऑपरेटर की परीक्षा 13 नवंबर को सुबह और पोस्ट कोड 989 स्टेनोटाइपिस्ट की परीक्षा शाम के सत्र में होगी।
पोस्ट कोड 996 जेओए अकाउंट की परीक्षा 20 नवंबर को सुबह और जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर की परीक्षा शाम के सत्र में होगी। पोस्ट कोड 993 वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर मशीनिस्ट की परीक्षा 27 नवंबर को सुबह, पोस्ट कोड 991 वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर वेल्डिंग की परीक्षा शाम के सत्र में होगी। पोस्ट कोड 967 डिस्पेंसर की परीक्षा चार दिसंबर को सुबह के सत्र, पोस्ट कोड 966 असस्टिंट कंप्यूटर प्रोग्रामर की परीक्षा शाम के सत्र में होगी।
पोस्ट कोड 978 फिशरी ऑफिसर की परीक्षा 10 दिसंबर को सुबह के सत्र, पोस्ट कोड 1006 संरक्षण सहायक की परीक्षा शाम के सत्र, पोस्ट कोड 987 असिस्टेंट कैमिस्ट की परीक्षा 11 दिसंबर को सुबह के सत्र, पोस्ट कोड 1004 जूनियर इंजीनियर की परीक्षा शाम के सत्र, पोस्ट कोड 961 लैबोरेटरी असिस्टेंट की परीक्षा 18 दिसंबर को सुबह के सत्र, पोस्ट कोड 963 मेडिकल लैब तकनीशियन की परीक्षा शाम के सत्र में होगी। पोस्ट कोड 968 होस्टल पर्यवेक्षक की परीक्षा 25 दिसंबर को सुबह के सत्र और पोस्ट कोड 959 लैब असिस्टेंट की परीक्षा शाम के सत्र में होगी। अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड करने होंगे। जो परीक्षा की तिथि से 15 दिन पहले उपलब्ध करवा दिए जाएंगे।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
Correspondent or People's servant
Comments
Post a Comment