अगस्त महीने से APL राशनकार्ड धारकों को कम मिलेगा आटा, जानिए वजह
हिमाचल क्राइम न्यूज़
शिमला। शिल्पी रैक्टा
हिमाचल में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के तहत राशन दिया जा रहा है. इसके तहत राशनकार्ड धारकों को आटा, चावल, तेल, चीनी, दालें और नमक उपलब्ध बाजार से सस्ते रेट पर उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे प्रदेश के लाखों परिवारों को महंगाई से काफी राहत मिल रही है.
वहीं, केंद्र ने अगस्त महीने के लिए राशन का आवंटन हो गया है, लेकिन अगस्त में APL परिवारों को दिए जाने वाले आटे की मात्रा में कट लगाया गया है. अगले में महीने APL परिवारों को 13 किलो आटा और 6 किलो चावल प्रति राशन कार्ड दिया जाएगा. यानी अगस्त महीने में APL परिवारों को तय मात्रा से एक किलो कम आटा मिलेगा, वहीं, चावल की मात्रा में कोई फेरबदल नहीं हुआ है. APL परिवारों के आटे की मात्रा में कट की वजह ट्राइबल एरिया को एडवांस में भेजी जा रही राशन की सप्लाई बताई जा रही है.
बता दें कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उचित मूल्य की दुकानों के लाखों उपभोक्ताओं को बाजार से काफी सस्ती दर पर राशन उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे महंगाई के इस दौर में लाखों परिवारों को राहत मिल रही है. ऐसे में राशन की मात्रा में कमी किए जाने से लाखों परिवारों की मुश्किलें बढ़ जाती हैं. केंद्र से हर महीने सस्ते राशन की एलोकेशन होती है. इसके तहत केंद्र ने अगस्त महीने के लिए राशन का आवंटन कर दिया है.
केंद्र से इतने राशन का आवंटन
प्रदेश के सभी वर्गों के उपभोक्ताओं के लिए केंद्र ने अगले महीने के लिए कुल 42,334 मीट्रिक टन राशन का आवंटन किया है. इसमें 26,850 मीट्रिक टन गेहूं और 15,484 मीट्रिक टन चावल का आवंटन हुआ है. वहीं, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने इस महीने से ट्राइबल एरिया के लिए सर्दियों का कोटा एडवांस में भेजना शुरू कर दिया है. ऐसे में विभाग ने इसी हिसाब से डिपुओं के जरिए APL परिवारों को दिए जाने वाले आटे और चावल का स्केल तय कर दिया है, जिसमें अगस्त महीने में नॉन ट्राइबल क्षेत्रों में APL परिवारों को 13 किलो आटा और 6 किलो चावल प्रति राशन कार्ड दिया जाएगा. वहीं, ट्राइबल एरिया में APL परिवारों को 20 किलो आटा और 15 किलो चावल प्रति राशन कार्ड के हिसाब से दिया जाएगा. वहीं, प्रदेश में NFSA के तहत दिए जाने वाले राशन की मात्रा पहले से ही निर्धारित है. इसमें हर महीने किसी भी तरह का फेरबदल नहीं किया जाता है.
APL उपभोक्ताओं को 25,026 मीट्रिक टन राशन का आवंटन
केंद्र से जारी अधिसूचना के मुताबिक अगस्त माह के लिए APL परिवारों को कुल 25,026 मीट्रिक टन राशन की एलोकेशन हुई है, जिसमें 16,685 मीट्रिक टन गेहूं और 8341 मीट्रिक टन चावल शामिल है. वहीं, केंद्र से APL परिवारों के लिए निर्धारित कोटे से ही BPL कार्ड धारकों को प्रदेश सरकार की ओर से बीपीएल परिवारों (6 सदस्यों तक) को राज्य के टाइड ओवर आवंटन से अतिरिक्त गेहूं/आटा और एलोकेशन में उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे इन परिवारों को अगस्त महीने में 35 किलो राशन उपलब्ध होगा.
NFSA में 17,308 मीट्रिक टन एलोकेशन
केंद्र से NFSA के तहत कुल 17,308 मीट्रिक टन राशन का आवंटन किया है. इसके तहत 10,165 मीट्रिक टन गेहूं और 7143 मीट्रिक टन चावल की एलोकेशन की गई है. इसमें अंत्योदय अन्न योजना (AAY) के तहत 3391 मीट्रिक टन गेहूं और 2383 मीट्रिक टन चावल का आवंटन हुआ है. वहीं, प्रायोरिटी हाउस होल्ड (PHH) के लिए 6773 मीट्रिक टन गेहूं और 4759 मीट्रिक टन चावल की एलोकेशन की गई है. ऐसे में इन परिवारों को दिए जाने वाले स्केल में कोई बदलाव नहीं किया जाता है.
इतने लाख राशनकार्ड धारक
प्रदेश में कुल राशनकार्ड धारकों की संख्या 19,44,164 है. इसके तहत कुल 68,76,042 बेनिफिशरी हैं. इसमें APL 11,98,130 राशन कार्ड धारक हैं, जिसमें कुल बेनिफिशरी की संख्या 40,47,391 है. वहीं NFSA में कुल राशन कार्ड धारकों की संख्या 7,46,034 है, जिसमें कुल बेनिफिशरी की संख्या 28,28,651 है.
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
Nadaun District Hamirpur, Web Portal since June 2012.

Comments
Post a Comment