सवारियों से भरी HRTC की बस सड़क से लुढ़की, 7 की मौत, 22 घायल
हिमाचल क्राइम न्यूज़
मंडी/ हमीरपुर। दीपक राजपूत
आज सुबह 10 बजे के करीब सरकाघाट उपमंडल के मसेरन के पास तरांगला में एक बस हादसे का शिकार हो गई. एचआरटीसी की ये बस जमण गुलू से सरकाघाट जा रही थी. तरांगला के पास पहुंचते ही मोड़ पर सड़क से कई फीट नीचे खेतों में जा गिरी. बस में लगभग 29 सवारियां मौजूद थीं. हादसे में 7 लोगों की मौत हुई है और 22 घायल हुए हैं. घायलों को 108 एंबुलेंस और स्थानीय लोगों ने अपनी निजी गाड़ियों से सरकाघाट अस्पताल पहुंचाया. यहां से 18 लोगों को नेरचौक मेडिकल कॉलेज और एम्स बिलासपुर में रेफर किया गया.
जानकारी के मुताबिक बस ढांक से कई पलटे खाकर नीचे खेतों में गिरी है. बस की छत भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है. हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाने में मदद की. वहीं, सरकाघाट पुलिस थाना की टीम और डीएसपी भी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. अभी तक हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. हादसे में 5 लोगों की मौत सरकाघाट अस्पताल में हुई थी, जबकि दो महिलाओं ने नेरचौक मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ा है.
मृतकों की पहचान
- बालवीर (उम्र 60 साल), गांव पाटी भलयारा, जिला मंडी
- अंतरिक्ष (उम्र 17 साल), गांव गरौडु, जिला मंडी
- बर्फी देवी (उम्र 80 साल), गांव भलयाणा, जिला मंडी
- गीता देवी (उम्र 65 साल), गांव रसेहड, जिला मंडी
- डोमा देवी (उम्र 70 साल), गांव रमेहड, जिला मंडी
- कलासी देवी (उम्र 60 साल), गांव तलगरा, जिला मंडी
- सुमन कुमार (उम्र 33 साल), गांव मसेरन, जिला मंडी
हादसे के कारणों का नहीं लगा पता
वहीं, डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम ने बताया कि 'हादसे में 7 लोगों की मौत का दुखद समाचार मिला है. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. हादसे के कारण का पता नहीं चल पाया है. इसकी जांच की जा रही है. कई लोगों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.'
दूसरी तरफ हादसे की सूचना मिलने के बाद प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री शिमला से घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं. मुकेश अग्निहोत्री घायलों का हालचाल जानेंगे. सबसे पहले मुकेश अग्निहोत्री एम्स में उपचाराधीन घायलों से मिलेंगे. वहीं, सीएम सुक्खू ने इस हादसे पर मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं और घायलों के शीघ्र लाभ की कामना की है.
हादसे के कारणों का नहीं चल पाया पता
वहीं, हादसे का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में मौके पर लोगों की भारी भीड़ दिख रही है. लोग वीडियो में कहते हुए सुने जा रहे हैं कि एंबुलेंस समय रहते मौके पर नहीं पहुंची इसके कारण घायलों को अस्पताल पहुंचाने में देरी हुई. बता दें कि इन दिनों हिमाचल में भारी बारिश के कारण लगातार सड़कों पर भूस्खलन हो रहा है और लगातार सड़कों के डंगे भी भूस्खलन के कारण बैठ रहे हैं. डंगे का धंसना भी हादसे का कारण हो सकता है, लेकिन अभी तक हादसे की असली वजह साफ नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही असली कारणों का पता चल पाएगा.
वहीं, सरकाघाट के विधायक दिलीप सिंह ठाकुर ने अस्पताल में घायलों का हाल चाल जाना और उनके शीघ्र स्वास्थ्य की कामना की. सरकाघाट क्षेत्र की सभी एंबुलेंस को यहां बुलाने को कहा गया है. वहीं, अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा न होने पर उन्होंने सरकार पर नराजगी जाहिर करते हुए अस्पताल की अनदेखी के आरोप लगाते हुए कहा कि 'अस्पताल में घायलों को अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं मिली और न ही समय पर घायलों को एंबुलेंस मिली. विधानसभा में इस संबंध में अपनी बात रखेंगे. इसे लेकर मैंने पहले भी अपनी मांग रखी थी. सरकाघाट अस्पताल धर्मपुर और सरकाघाट विधानसभा क्षेत्रों का सबसे बड़ा अस्पताल है. यहां इस तरह की सुविधाओं का अभाव नहीं होना चाहिए.'
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
Nadaun District Hamirpur, Web Portal since June 2012.

Comments
Post a Comment