प्रदेश में गुंडागर्दी: बाइक चोरी की कोशिश के बाद युवकों पर तानी पिस्तौल
हिमाचल क्राइम न्यूज़
ऊना। संवाद सूत्र
जिला ऊना स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पीर निगाह में उस समय हड़कंप मच गया, जब कुछ श्रद्धालुओं ने एक संदिग्ध युवक को हथियार समेत धर दबोचा. इस घटना ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं. पंजाब से माथा टेकने आए दो युवकों की सतर्कता और साहस ने एक बड़ी अनहोनी को टाल दिया. दरअसल पंजाब निवासी एक युवक ने पहले बाइक चोरी की कोशिश की, लेकिन जब बाइक मालिक ने उसे धर दबोचा, तो उसके साथियों ने उसपर हमला कर दिया और एक ने बाइक मालिक पर देसी कट्टा तान दिया. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
एएसपी ऊना सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि घटना गुरुवार देर रात की है. पंजाब के लुधियाना जिले के निवासी गुरसेवक सिंह अपने ममेरे भाई चरणजीत के साथ पीर निगाह मंदिर में माथा टेकने आए थे. इस दौरान शाम के समय मंदिर के बाहर उन्होंने अपनी बाइक के पास एक व्यक्ति को देखा, जो की संदिग्ध गतिविधियां कर रहा था. जब दोनों ने उसे रोका तो उस युवक के साथियों ने दोनों भाइयों पर हमला कर दिया और मौके से भागने लगे. इस दौरान गुरसेवक और चरणजीत ने उनका पीछा कर एक युवक को धर दबोचा. जिसने उस समय अपनी कमर से देसी कट्टा (पिस्टल) निकाला और उन पर तान दिया. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों के साथ मिलकर दोनों भाइयों ने युवक पर काबू पाया.
"जब हमने एक युवक को हमारी बाइक के साथ छेड़छाड़ करते हुए रंगे हाथ पकड़ा तो उस युवक के साथियों ने हम पर हमला करने की कोशिश की. मैंने और चरणजीत ने भागते हुए एक आरोपी को काबू कर लिया, जिसने अपनी कमर से देसी कट्टा निकाल लिया. इसकी सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया." - गुरसेवक सिंह, शिकायतकर्ता
युवक हथियार के साथ गिरफ्तार
जिसके बाद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हथियारबंद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी युवक की पहचान हरजिंदर सिंह, निवासी नवांशहर नगर, पंजाब के तौर पर हुई है. पुलिस ने मौके से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर यह जानने की कोशिश करेगी कि किस उद्देश्य से देसी कट्टा लेकर आरोपी इस क्षेत्र में आया था.
"मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हथियार समेत हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने मामले के संबंध में केस दर्ज करते हुए आगामी जांच शुरू कर दी है. आरोपी से पूछताछ कर ये जानने की कोशिश की जाएगी की इस क्षेत्र में वो चोरी के लिए अपने साथियों के साथ आया था या फिर इसके पीछे कोई और मंशा थी." - सुरेंद्र शर्मा, एएसपी ऊना
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
Nadaun District Hamirpur, Web Portal since June 2012.

Comments
Post a Comment