परिवार सारे सदस्य करते चिट्ठे का व्यापार, पुलिस कि गिरफ्त में शहर का बड़ा चिट्ठा सप्लायर
हिमाचल क्राइम न्यूज़
शिमला। क्राइम डेस्क
प्रदेश से नशा और नशा कारोबारियों का सफाया करने के लिए पुलिस ने अभियान चलाया हुआ है. शिमला जिले में भी पुलिस मिशन क्लीन के तहत नशेड़ियों का सफाया कर रही है. ताजा मामले में राजधानी शिमला में पुलिस ने चिट्टे के बड़े सप्लायर ने पकड़ा है. वहीं, चिट्टा तस्करी के इस धंधे में सप्लायर का पूरा परिवार भी संलिप्त है.
पत्नी और अन्य 2 सदस्य पहले ही गिरफ्तार
एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि कुछ दिन पहले सप्लायर की पत्नी के साथ परिवार के 2 अन्य सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जिनसे चिट्टा भी बरामद किया गया था. वो पांवटा साहिब से चिट्टे के साथ एक बस में शिमला आ रहे थे. जिन्हें पुलिस ने चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया और इनके जरिए शिमला पुलिस मुख्य सप्लायर को गिरफ्तार करने में सफल हो पाई.
शिमला का सबसे बड़ा चिट्टा सप्लायर गिरफ्तार
एसपी शिमला ने बताया कि शिमला पुलिस की टीम पुराना बस स्टैंड में गश्त पर मौजूद थी. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली की डाउनडेल फागली में चिट्टे की तस्करी की जा रही है. सूचना मिलने के बाद शिमला पुलिस की टीम एएसआई पंकज शर्मा के नेतृत्व में आरोपी के ढारे में पहुंची. जिसके बाद ढारे की तलाशी ली गई. इस दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 12.94 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. आरोपी की पहचान अजीत कुमार के रूप में हुई है. आरोपी शिमला के डाउनडेल फागली का रहने वाला है. शिमला पुलिस के मुताबिक आरोपी अजीत कुमार शिमला शहर में चिट्टा तस्करी का बड़ा सप्लायर है. इस पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं. ऐसे में अब शिमला पुलिस ने आरोपी को दोबारा गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है.
एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया, "मिशन क्लीन के तहत शिमला पुलिस हर नशा तस्कर और नशे का सेवन करने वाले के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. शिमला शहर में चिट्टे का सबसे बड़ा सप्लायर गिरफ्तार कर लिया गया है. उसका परिवार भी तस्करी में शामिल है. किसी भी सूरत में नशेड़ियों को बख्शा नहीं जाएगा. शिमला में चिट्टे का कारोबार इतना फैल चुका है कि कई परिवारों ने इसे अपना पारिवारिक धंधा बना लिया है. पुलिस शिमला में नशेड़ियों को किसी भी हालात में नहीं छोडे़गी और उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाएगी."
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
Nadaun District Hamirpur, Web Portal since June 2012.
Comments
Post a Comment