सुक्खू हिमाचल वालों को देंगे बड़ी पार्टी, 25000 मेहमान होंगे शामिल, तैयारी में जुटे सरकारी अफसर

हिमाचल क्राइम न्यूज़ 
शिमला। ब्यूरो

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक बड़े कार्यक्रम की घोषणा की है. जो कि 11 दिसंबर को किया जाना है. इसको लेकर अधिकारियों को तैयारियों के आदेश दिए हैं. आइए जानते हैं क्यों किया जा रहा है यह बड़ा आयोजन?
 हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बहुत बड़ी पार्टी देने वाले हैं. उन्होंने दिसंबर महीने में एक कार्यक्रम आयोजित किए जाने की घोषणा की है. इस कार्यक्रम में 25 हजार लोगों के शामिल होने का अनुमान है. जिसे लेकर कई बड़े अफसर तैयारियों में जुटे हैं. दरअसल, हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे हो रहे हैं. इसी उपलक्ष्य में 11 दिसंबर को बिलासपुर के कहलूर खेल परिसर में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रविवार को अपने सरकारी आवास ओक ओवर में कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की थी. उस दौरान कार्यक्रम की घोषणा की. बैठक में तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी, पूर्व मंत्री राम लाल ठाकुर, पूर्व विधायक बंबर ठाकुर और कांग्रेस नेता विवेक कुमार मौजूद थे. सीएम ने संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम की तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए. जिसमें 25,000 से अधिक लोग शामिल होंगे. जिले में चल रही विकास परियोजनाओं पर भी चर्चा हुई. जिसमें बेरी-दडोला पुल का निर्माण भी शामिल है. जिससे तीन निर्वाचन क्षेत्रों बिलासपुर सदर, झंडूता और घुमारवीं के निवासियों को लाभ होगा.

वरिष्ठ नेताओं ने सीएम सुक्खू को बताया कि पुल के दोनों ओर पहुंच मार्ग पहले ही बन चुके हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि पुल के निर्माण को प्राथमिकता दी जाएगी और सर्वेक्षण के बाद सरकार परियोजना के लिए आवश्यक वित्तीय व्यवस्था करेगी. पूर्व मंत्री राम लाल ठाकुर ने नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के स्वारघाट को नगर पंचायत का दर्जा देने की मांग की, जबकि विवेक कुमार ने झंडूता विधानसभा क्षेत्र के झंडूता के लिए इसी तरह की मांग उठाई. मुख्यमंत्री ने दोनों नेताओं को आश्वासन दिया कि सरकार इन मांगों पर गंभीरता से विचार करेगी और इन क्षेत्रों को नगर पंचायत का दर्जा देने का हर संभव प्रयास करेगी.

कांग्रेस नेताओं ने बिलासपुर के बंदला स्थित सरकारी हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिक वाहन प्रौद्योगिकी) में एमटेक पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया. नेताओं ने गोविंद सागर झील में जल क्रीड़ा गतिविधियों की शुरुआत की भी सराहना की, जिससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं. क्षेत्र की आर्थिक समृद्धि में योगदान मिला है. हिमाचल प्रदेश में भाखड़ा बांध जलाशय के पास अवैध रूप से मलबा डालने के लिए आठ बुनियादी ढांचा कंपनियों पर कानूनी कार्रवाई की गई है.

Comments

जरा अन्य खबरों पर भी डाले नज़र

दुखद हादसा: पिकअप के खाई में गिरने से 2 लोगों की मौके पर ही मौत, रस्सी से निकाले शव

सुक्खू सरकार और राज्यपाल में तकरार बढ़ी, राजपाल की दो टूक, पढ़ें पूरा mamla

कोरोना कि तरह HMPV वायरस को लेकर हिमाचल में भी अलर्ट जारी

शिमला: पुलिस का रंजन गैंग पर एक्शन जारी, 2 चिट्ठा तस्कर युवतियां गिरफ्तार

ऊना: 15 साल कि नाबालिग के साथ 21 वर्षीय युवक ने किया दुष्कर्म

सुक्खू सरकार ने बनाई लिस्ट, 2025 से इन लोगों नहीं मिलेगी बिजली की सब्सिडी

बम की तरह फटा मोबाइल फोन, 20 साल की युवती की मौत, 7 दिन तक जूझती रही किरण, लेकिन होश ना आया

हमीरपुर: कड़ाके कि ठंड में टैंट में रहने को मजबूर, सुक्खू सरकार से लगाई गुहार

दिवाली से पहले बुझ गए 5 घरों के 'चिराग', बहन की डोली ससुराल छोड़कर लौट रहे थे घर

बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, यातयात प्रभावित होने दर्जनों गाड़ियां ट्रैफिक जाम में फंसी