सुक्खू हिमाचल वालों को देंगे बड़ी पार्टी, 25000 मेहमान होंगे शामिल, तैयारी में जुटे सरकारी अफसर

हिमाचल क्राइम न्यूज़ 
शिमला। ब्यूरो

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक बड़े कार्यक्रम की घोषणा की है. जो कि 11 दिसंबर को किया जाना है. इसको लेकर अधिकारियों को तैयारियों के आदेश दिए हैं. आइए जानते हैं क्यों किया जा रहा है यह बड़ा आयोजन?
 हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बहुत बड़ी पार्टी देने वाले हैं. उन्होंने दिसंबर महीने में एक कार्यक्रम आयोजित किए जाने की घोषणा की है. इस कार्यक्रम में 25 हजार लोगों के शामिल होने का अनुमान है. जिसे लेकर कई बड़े अफसर तैयारियों में जुटे हैं. दरअसल, हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे हो रहे हैं. इसी उपलक्ष्य में 11 दिसंबर को बिलासपुर के कहलूर खेल परिसर में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रविवार को अपने सरकारी आवास ओक ओवर में कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की थी. उस दौरान कार्यक्रम की घोषणा की. बैठक में तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी, पूर्व मंत्री राम लाल ठाकुर, पूर्व विधायक बंबर ठाकुर और कांग्रेस नेता विवेक कुमार मौजूद थे. सीएम ने संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम की तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए. जिसमें 25,000 से अधिक लोग शामिल होंगे. जिले में चल रही विकास परियोजनाओं पर भी चर्चा हुई. जिसमें बेरी-दडोला पुल का निर्माण भी शामिल है. जिससे तीन निर्वाचन क्षेत्रों बिलासपुर सदर, झंडूता और घुमारवीं के निवासियों को लाभ होगा.

वरिष्ठ नेताओं ने सीएम सुक्खू को बताया कि पुल के दोनों ओर पहुंच मार्ग पहले ही बन चुके हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि पुल के निर्माण को प्राथमिकता दी जाएगी और सर्वेक्षण के बाद सरकार परियोजना के लिए आवश्यक वित्तीय व्यवस्था करेगी. पूर्व मंत्री राम लाल ठाकुर ने नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के स्वारघाट को नगर पंचायत का दर्जा देने की मांग की, जबकि विवेक कुमार ने झंडूता विधानसभा क्षेत्र के झंडूता के लिए इसी तरह की मांग उठाई. मुख्यमंत्री ने दोनों नेताओं को आश्वासन दिया कि सरकार इन मांगों पर गंभीरता से विचार करेगी और इन क्षेत्रों को नगर पंचायत का दर्जा देने का हर संभव प्रयास करेगी.

कांग्रेस नेताओं ने बिलासपुर के बंदला स्थित सरकारी हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिक वाहन प्रौद्योगिकी) में एमटेक पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया. नेताओं ने गोविंद सागर झील में जल क्रीड़ा गतिविधियों की शुरुआत की भी सराहना की, जिससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं. क्षेत्र की आर्थिक समृद्धि में योगदान मिला है. हिमाचल प्रदेश में भाखड़ा बांध जलाशय के पास अवैध रूप से मलबा डालने के लिए आठ बुनियादी ढांचा कंपनियों पर कानूनी कार्रवाई की गई है.

Comments

जरा अन्य खबरों पर भी डाले नज़र

2026 का हिमाचल दिवस उत्सव का राज्य स्तरीय कार्यक्रम धर्मशाला में आयोजित होगा

IGMC कांड: क्या डॉक्टर राघव नरुला का सस्पेंशन वापस लेगी सरकार, फिर बनेगी सीनियर डॉक्टरों की जांच कमेटी

किन्नौर: पहाड़ी से गिरा मलबा, दबी सवारियों के साथ HRTC बस

युवती ने लगाया भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के भाई पर रेप का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

10 जुलाई को होगा राजा वीरभद्र सिंह का अंतिम संस्कार, सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द

सीएम सुक्खू के गृह जिले में एक बड़े नेता का करीबी चिट्ठा समेत गिरफ्तार

Mustafizur Rahman: आईपीएल से बाहर हुए मुस्तफिजुर रहमान, एक्शन में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड; बुलाई आपात बैठक

हमीरपुर पुलिस कि बड़ी कामयाबी, चिट्ठे का मुख्य सप्लाई काबू

हिमाचल में और चार निकले कोविड-19 पॉजिटिव केस

Mathura: वेब सीरीज देख छात्रा का अपहरण... मांगी 30 लाख फिरौती, वारदात में दो युवक और एक महिला शामिल; पकड़े गए