Hamirpur: नादौन में मल्टी टास्क वर्करों की काउंसलिंग 20 जून से
हिमाचल क्राइम न्यूज़
हमीरपुर। ब्यूरो
प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी नादौन सुलक्षणा कपिल ने बताया कि शिक्षा खंड नादौन में मल्टी टास्क भर्ती के लिए काउंसलिंग की तिथियां तय कर दी गई हैं। काउंसलिंग प्रात: 10 बजे खंड विकास अधिकारी कार्यालय के मिटिंग हाल ग्राउंड फलोर में होगी।
उन्होंने बताया कि 20 जून को प्राथमिक पाठशाला बड़ा, बसारल, बटाहली, बेला, भलूं, भड़ोली-भगौर आक्र राजकीय माध्यमिक पाठशाला बटाहली, बेला, चिल्लियां, धनियाल, घलूं, गवाल पत्थर, जीहण, कमलाह, करंडोला, किटपल, मवालघाट। 21 जून को प्राथमिक पाठशाला भवरान, भूम्पल, बूणी, चेली, चिल्लियां, चौड़ू, चौकी, दंगड़ी, धनियाल, डोडण, फतेहपुर, गरयाली, गौना, गलूं, नादौन (गल्र्स), ग्वालपत्थर, हरमंदिर। इसी प्रकार 22 जून को प्राथमिक पाठशाला जंगली, जगंलू, जानी-जग्गियां, जीहण, जीवाणी, कमलाह, करौर, किटपल एट बदारण, कोहला, कोटला, कल्लर, मझियार, मवालघाट, नादौन (बाल)नगारड़ा, पलयाल, सादबड़, सेरा और टिल्लू के लिए काउंसलिंग प्रात: 10 बजे खंड विकास अधिकारी कार्यालय के मिटिंग हाल ग्राउंड फलोर में होगी।
उन्होंने बताया कि प्रार्थी तय तिथि के अनुसार अपने मूल दस्तावेजों समेत सुबह 10 बजे निर्धारित स्कूलों के अनुसार पहुंचना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि सम्बन्धित स्कूलों के स्कूल प्रबन्धन समिति के प्रधान जो कि चयन समिति के सदस्य भी हैं वे भी निर्धारित स्कूलों के अनुसार पहुंचना सुनिश्चित करें।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
Correspondent or People's servant
Comments
Post a Comment