Shimla: मालरोड पर एक महिला ने व्यक्ति को जड़ दिए तप्पड़
हिमाचल क्राइम न्यूज़
शिमला। ब्यूरो
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उक्त महिला और संबंधित व्यक्ति कुछ समय पहले शिमला के किसी शोरूम में काम करते थे। महिला ने इस व्यक्ति से 10 हजार रुपए उधार लिए थे। पिछले 4 महीने से दोनों ने शोरूम से काम छोड़ दिया। जैसे ही दोनों की मुलाकात मालरोड पर हुई तो व्यक्ति ने महिला से अपने
उधार दिए हुए पैसे मांग लिए। इसको लेकर दोनों में कहासुनी शुरू हो गई और देखते ही देखते महिला ने व्यक्ति को थप्पड़ मारने शुरू कर दिए।
कुछ लोगों ने इस बारे में पुलिस को सूचित किया। पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे लेकिन इसके बावजूद भी महिला और पुरुष में हाथापाई होती रही। यही नहीं, उक्त महिला पुलिस के सामने भी व्यक्ति को थप्पड़ मारती रही। मामले को बढ़ता देख पुलिस दोनों को सदर थाने ले गई, जहां पर दोनों से पूछताछ की की गई। सार्वजनिक स्थान पर हुड़दंग मचाने को लेकर भी दोनों पर मामला दर्ज किया जा सकता है। पुलिस की मामले को लेकर जांच जारी है। पुलिस ने दोनों के बयान दर्ज किए हैं। महिला घणाहट्टी शिमला की रहने वाली बताई जा रही है और व्यक्ति घुमारवीं का रहने वाला बताया जा रहा है।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
Correspondent or People's servant
Comments
Post a Comment