नादौन विधानसभा क्षेत्र के लिये परिवहन निगम ने चार नई बसें की शुरू: अग्निहोत्री
हिमाचल क्राइम न्यूज़
नादौन। राकेश सोनी
हिमाचल पथ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने नादौन विधानसभा क्षेत्र के दुर्गम इलाकों को परिवहन सुविधा से जोड़ने की घोषणा करते हुये इन क्षेत्रों में निगम की चार नई बसों को हरी झंडी दिखाई है। उन्होंने कहा कि इन नये रूटों पर तत्काल प्रभाव से बस सेवा शुरू कर दी गई है।
उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने बताया कि हमीरपुर से धनेटा रूट पर शाम को 5बजकर 20 मिनट पर चलने वाली बस को पन्याली से गार्ड खाना वाया पन्याली जट्टा- बिडु-खतरोड चौक तक चलाया गया है। जबकि हमीरपुर-रैल-मझीन बस को बाबे दी कुटिया-रंगाड तक चलाया जायेगा। इसी तरह हमीरपुर पस्तल बल्दुहक बस सेवा को जीहण तक बढ़ाकर गांवों में दूर दूर तक बसे लोगों को बस सुविधा मुहैया करवाई जायेगी। उन्होंने जानकारी दी कि लोहारड़ा से चोड़ू सड़क मार्ग पर भी बस सेवा उपलब्ध करवाए जाने को लेकर आदेश जारी कर दिए हैं।
उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने कहा कि मौजूदा प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में गांवों को विकास की मुख्यधारा के साथ जोड़ने के लिये निरन्तर कार्य किया है। उन्होंने कहा कि जनसुविधाओं को जनता के द्वार तक ले जाना उनकी प्राथमिकता रही है और पिछले साढ़े चार सालों में उन्होंने कृतसंकल्प होकर जनसेवा में खुद को समर्पित किया है। निगम उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने कहा कि सड़क, परिवहन, बिजली, पानी, कृषि और बागवानी सहित हर मुद्दे पर सरकार ने बड़ी संवेदनशीलता से कार्य किया है ।उन्होंने कहा कि नादौन क्षेत्र में विकास कार्यों को तेज गति से आगे ले जाने के लिये उन्हें सरकार का सम्पूर्ण स्नेह ,सहयोग औऱ आशीर्वाद मिला है।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
Correspondent or People's servant
Comments
Post a Comment