अनूठा मामला : मृत प्रेमिका प्रार्थना से शादी रचाई... असम के बिटुपन ने ताउम्र कुंवारा रहने की खाई कसम
Assam : एक ओर श्रद्धा हत्याकांड में आफताब की दरिंदगी सामने आई है जिसने पूरे देश को झकझोर दिया है। वहीं, दूसरी ओर असम में प्रेम का एक अनूठा मामला देखने को मिला है, जहां प्रेमी ने मृत प्रेमिका से शादी रचाई।
लंबे समय तक प्रेम करने के बाद जब मौत दोनों के बीच बाधा बनी तो प्रेमी ने प्रेमिका की अंतिम इच्छा के अनुरूप न केवल उसकी मांग में सिंदूर भरा, बल्कि जीवन भर कुंवारा रहने की कसम भी खा ली।
हर आंख थी नम : फूट-फूट कर रोते हुए, युवक ने परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में प्रेमिका के शव के साथ रस्म पूरी कीं। उसके अंतिम संस्कार से पहले उसने उसकी मांग में सिंदूर भरा। यह देखकर न केवल प्रार्थना के परिजन, बल्कि वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गईं।
बहन की अंतिम इच्छा पूरी होने की खुशी
लड़की के भाई ने कहा, मेरी बहन बहुत भाग्यशाली थी। वह बिटुपन से शादी करना चाहती थी।
मुझे खुशी है कि उसने उसकी अंतिम इच्छा पूरी की।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस अनूठी शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें युवक लड़की के गालों और माथे पर ठीक वैसे ही सिंदूर लगा रहा है, जैसे कोई अपनी नवविवाहित दुल्हन को सिंदूर लगाता है। इसमें दिख रहा है कि बिटुपन ने अंतिम विदाई से पहले प्रार्थना के शव को जयमाला पहनाई और फिर उसके शरीर में दूसरी माला छुआकर खुद के गले में पहन ली।
जल्द ही करने वाले थे शादी
27 वर्षीय मोरीगांव निवासी बिटुपन तमुली चापरमुख के कोसुआ गांव की 24 वर्षीय प्रार्थना बोरा एक-दूसरे से कई साल से प्रेम करते थे। दोनों के घरवालों को यह बात पता थी। वे जल्द ही शादी करने वाले थे, लेकिन इस बीच प्रार्थना बीमार हो गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान अस्पताल में ही उसकी मौत हो गई। जब बिटुपन को प्रार्थना के बारे में पता चला, तो वह उसके घर पहुंचा और उसकी दुल्हन बनने की अंतिम इच्छा पूरी की।
Comments
Post a Comment