शिमला में 39.83 ग्राम चिट्टे के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार राजधानी शिमला में चिट्टे का कारोबार थम नहीं रहा है. इसका अंदाजा
हिमाचल क्राइम न्यूज़
शिमला। ब्यूरो
पुलिस द्वारा हर दूसरे व तीसरे दिन पकड़े जा रहे नशा तस्करों से लगाया जा सकता है. पुलिस ने बालूगंज थाना क्षेत्र के तहत एक बस में दो युवकों के पास चिट्टा पकड़ा है. पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से कुल 39.83 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है.
युवकों की पहचान जगजीत व अंकुश चौहान जो कि ननखड़ी के रहने वाले हैं, के तौर पर हुई है. यह कामयाबी पुलिस को बस की चैकिंग के दौरान मिली है. पुलिस की टीम जब शोघी बेरियर के पास गश्त पर थी तो तभी बस को चैकिंग के लिए रोका. दोनों युवक पुलिस को देखकर घबरा गए. ऐसे में पुलिस को शक हुआ कि इनके पास नशीले पदार्थ हो सकते हैं. जब इनकी चैकिंग की तो चिट्टा बरामद हुआ.बस में इस धरपकड़ की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद ननखड़ी के रहने वाले इन दोनों व्यक्तियों जगजीत और अंकुश के खिलाफ बालूगंज थाने में मामला दर्ज किया गया. एसपी शिमला डॉ. मोनिका ने बताया कि पुलिस ने दो युवकों के पास चिट्टा पकड़ा है. दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों से पूछताछ जारी है. SIU के साथ-साथ थानों से भी पुलिस टीमें नशाखोरी और नशा तस्करी रोकने के लिए काम कर रही हैं.
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
Correspondent or People's servant
Comments
Post a Comment