जिस पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व ही भ्रष्टाचार में है लिप्त वो कर रही सरकार बदलने की बात: अनुराग ठाकुर

हिमाचल क्राइम न्यूज़

हमीरपुर। सुभाष चंद



हमीरपुर में पत्रकार वार्ता के दौरान केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हिमाचल में जीत का दावा किया है और कहा कि भाजपा ने जनता के लिए कल्याणकारी योजनाएं चलाई है और विकास करवाया है वहीं कांग्रेस ने रोकने का काम किया हैं. अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में औद्योगिक पैकेज तक बंद कर दिया था जिसे मोदी सरकार ने बहाल कर करोडों लोगों को लाभ पहुंचाया है.


अनुराग ठाकुर ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने पांच सालों तक काम किया है. इनकी उपलब्धियों को जाकर जनता के बीच में जा रहे है. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार से पहले भी अटल व धूमल की सरकार ने भी औद्योगिक पैकेज के साथ साथ सडकों बनाने का काम किया लेकिन केन्द्र व प्रदेश में कांग्रेस की सरकारों ने विशेष राज्य का दर्जा छीना तो औद्योगिक पैकेज को भी कम किया है.


अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी का वीडियो निकाल कर देखना चाहिए क्योंकि वह वैक्सीन के नाम पर भ्रम फैलाते थे. उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेताओं की ऐसी स्थिति रही है लेकिन फिर भी करोडों लोगों ने कोविड वैक्सीन लगाई है. उन्होंने प्रिंयका गांधी को कहा कि ऐसा क्या कारण है कि भाई बहन की बन रही है ऐसा क्या हुआ है कि देश जोडों यात्रा में भाई बहन एक साथ नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का असली चेहरा इस यात्रा से बेनकाव हो रहा है,.


अनुराग ठाकुर ने कहा कि जिस पार्टी का प्रदेश व केन्द्र का नेतृत्व ही भ्रष्टाचार में लगा हुआ है उन्होंने कहा कि परिवारवाद की बात है वह कांग्रेस के साथ बाकी पार्टियों में परिवारवाद पनपा हुआ है. वहीं भाजपा पार्टी में एक कार्यकर्ता ही राष्ट्रीय अध्यक्ष और पीएम के पद तक पहुंचता है.


ओपीएस के मामले को लेकर अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर पलटवार किया और कहा कि कांग्रेस की क्या मजबूरी रही थी कि वर्ष 2004 में ओपीएस को बंद कर दिया था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस झूठी पार्टी है जिसने पंजाब में कर्जे माफ करने की बात की थी और राजस्थान व छतीसगढ में कांग्रेस ने कर्जे माफ करने के नाम पर सरकारें बनाई लेकिन खुद ही कांग्रेस पार्टी साफ हो गई.


Comments

जरा अन्य खबरों पर भी डाले नज़र

दुखद हादसा: पिकअप के खाई में गिरने से 2 लोगों की मौके पर ही मौत, रस्सी से निकाले शव

सुक्खू सरकार और राज्यपाल में तकरार बढ़ी, राजपाल की दो टूक, पढ़ें पूरा mamla

कोरोना कि तरह HMPV वायरस को लेकर हिमाचल में भी अलर्ट जारी

शिमला: पुलिस का रंजन गैंग पर एक्शन जारी, 2 चिट्ठा तस्कर युवतियां गिरफ्तार

ऊना: 15 साल कि नाबालिग के साथ 21 वर्षीय युवक ने किया दुष्कर्म

सुक्खू सरकार ने बनाई लिस्ट, 2025 से इन लोगों नहीं मिलेगी बिजली की सब्सिडी

बम की तरह फटा मोबाइल फोन, 20 साल की युवती की मौत, 7 दिन तक जूझती रही किरण, लेकिन होश ना आया

हमीरपुर: कड़ाके कि ठंड में टैंट में रहने को मजबूर, सुक्खू सरकार से लगाई गुहार

दिवाली से पहले बुझ गए 5 घरों के 'चिराग', बहन की डोली ससुराल छोड़कर लौट रहे थे घर

बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, यातयात प्रभावित होने दर्जनों गाड़ियां ट्रैफिक जाम में फंसी