Posts

शिमला के युग किडनैपिंग-मर्डर केस में फैसला सुरक्षित

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  || ब्यूरो  शिमला ||  14 जून 2014 को शिमला के रामबाजार से 4 साल का मासूम युग लापता हो गया था. दो साल बाद अगस्त 2016 को भराड़ी में पानी के टैंक से युग का कंकाल मिला. प्रदेश की राजधानी शिमला के बहुचर्चित युग अपहरण और निर्मम हत्या मामले में जिला कोर्ट ने एक बार फिर फैसला सुरक्षित रखा है. इस मामले में अब 17 जुलाई को सुनवाई होगी. इससे पहले, 29 जून को भी जिला कोर्ट ने मामले पर फैसला सुरक्षित रखा था. जिला एवं सत्र न्यायालय के सेशन जज वीरेंद्र सिंह की अदालत में इस मामले पर सुनवाई चल रही है. मासूम युग की किडनैपिंग और हत्या के तीनों आरोपियों तेजेंद्र सिंह, चंद्र शर्मा और विक्रांत बख्शी को शुक्रवार को कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच जिला कोर्ट में पेश किया गया. उधर, युग के पिता विनोद गुप्ता ने न्यूज-18 से कहा कि उन्हें न्यायालय पर पूरा भरोसा है. आरोपियों को कड़ी सजा मिलेगी. उन्होंने आरोपियों को फांसी देने की मांग की है. ये है मामला 14 जून 2014 को शिमला के रामबाजार से 4 साल का मासूम युग लापता हो गया था. दो साल बाद अगस्त 2016 को भराड़ी में पानी के टैंक से यु...

अवैध शराब के साथ पकड़ा सप्लायर

Image
File Photo हिमाचल क्राइम न्यूज़  || ब्यूरो  कांगड़ा ||   मंडी ज़िला के गांवो में रोजाना पुलिस कार्रवाई कर इस धंधे में संलिप्त लोगों को पकड़ रही है। इसी कड़ी में वीरवार सुबह पांच बजे ठाकुरद्वारा पुलिस ने गश्त के दौरान उलैहडिय़ा गांव में एक व्यक्ति से 40 हजार मिली लीटर अवैध शराब सहित काबू करने में सफलता हासिल की है। इस संबंध में थाना प्रभारी इंदौरा संदीप पठानिया ने बताया कि सुबह गुप्त सूचना मिली कि  उलैहडिय़ा-खानपुर रोड़ पर कोई व्यक्ति अवैध शराब की तस्करी करने जा रहा है। सूचना मिलते ही ठाकुरद्वारा पुलिस चौकी के प्रभारी सुरिंद्र सिंह राणा को पूरी पुलिस की टीम गश्त पर पहुंची। इस दौरान पुलिस ने आरोपी से यह खेप बरामद की। डीएसपी नूरपुर नवदीप सिंह ने खबर की पुष्टि की है। Editing:-Dharmendra ©®:HD Home

बडैहर में शराब से भरी पिकअप गाड़ी पकड़ में

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  || ब्यूरो  ऊना ||  ज़िला के बडैहर में पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान एक पिकअप गाड़ी से शराब की बड़ी खेप काबू करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने गाड़ी से मिली 100 पेटी शराब को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने पिकअप गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। शराब कहां से आई और कहां सप्लाई होनी थी, इसकी भी जांच की जा रही है। जानकारी के मुताबिक बुधवार को ऊना पुलिस ने बडैहर के समीप नाकेबंदी कर रखी थी। इसी दौरान बडैहर गांव से बहड़ाला की ओर जा रही एक पिकअप गाड़ी को जांच के लिए रोका। तलाशी के दौरान गाड़ी से 100 पेटी शराब बरामद हुई। इसमें 38 पेटी रॉयल स्टैग, 62 पेटी मैक डबल शामिल है। पुलिस ने गाड़ी चालक गगन जसवाल निवासी बडैहर के खिलाफ मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है। एएसपी अमित शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है। Editing:-Jatin ©®:HD Home

नंगल डैम में मिला डूबे युवक का शव

Image
File photo हिमाचल क्राइम न्यूज़  || ब्यूरो  बिलासपुर ||  ब्रम्होति में रविवार को सतलुज घाट पर डूबे युवक का शव नंगल डैम के पास मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक की पहचान सतवीर सिंह (26) निवासी होशियारपुर के रूप में हुई है। वह गत दिनों दोस्तों के साथ मंदिर में माथा टेकने के लिए आया था। इसी दौरान सतवीर और उसका एक अन्य साथी जग्गू घाट पर नहाने उतर गया। कुछ देर बाद दोनों का पैर फिसलने पर दोनों पानी के बहाव में बहने लगे। तभी एक व्यक्ति ने दोनों को बचाने का प्रयास किया। इसमें युवक जग्गू तो बच गया लेकिन सतवीर पानी में ही डूब गया। इसके चलते उसकी मौत हो गई। एसपी ऊना दिवाकर शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। Editing:-Anil ©®:PK Home

4 किलो चूरापोस्त के साथ धरा युवक

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  || ब्यूरो  बिलासपुर ||  घालूवाल में पुलिस ने युवक से करीब चार किलो चुरा पोस्त बरामद किया। आरोपी की पहचान होशियारपुर निवासी सुरेंद्र के रूप में की गई है। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मामला दर्ज कर आगामी कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक थाना प्रभारी सर्वजीत सिंह ने टीम के साथ वीरवार सुबह पुराना होशियापुर रोड पर गश्त पर थे। इस दौरान घालूवाल पुल के समीप युवक जा रहा था। पुलिस ने युवक को रोक कर पूछताछ करनी चाही। युवक पुलिस को देख घबरा गया और भागा गया। पुलिस ने आरोपी युवक को कुछ दूरी पर पकड़ लिया। बैग की तलाशी लेने पर करीब चार किलो चूरा पोस्त बरामद किया गया। गौर है कि नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने बताया कि पुलिस ने चूरापोस्त सहित युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है। Editing:-Jatin ©®:AU Home

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार कार की टक्कर से महिला की मौत

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  || ब्यूरो  बिलासपुर ||  घुमारवीं उपमंडल में तेज रफ्तार का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि पुलिस ने जगह-जगह नाके लगाकर तेज रफ्तार वाहनों पर नकेल कसने के प्रयास भी किए परंतु वाहन चालकों पर इसका कोई असर नहीं हो रहा है। वीरवार को भी डंगार पंचायत के गांव हरितल्यांगर में एक महिला बंती देवी (55) पत्नी चंद्र प्रकाश उस समय तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गई जब वह एक निजी कार्य से अपने रिश्तेदार पूर्व प्रधान जगरनाथ के घर जा रही थी। इस दौरान एक कार ने उक्त महिला को टक्कर मार दी। तेज रफ्तार के चलते महिला उछलकर झाड़ियों में जा गिरी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्थियों के अनुसार इस दौरान वाहन चालक ने रोकने की बजाय गाड़ी की गति और तेज कर दी। प्रशासन ने पीड़ित परिवार को दिए 20 हजार रुपए हादसे की सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंचे ए.एस.आई. प्रवीण कुमार ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल घुमारवीं में करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है तथा पुलिस ने वाहन को पकड़ने के लिए घेराबंदी तेज कर दी है और शीघ्र ही आरोपियों को दबोच लिय...

विदेश भेजने के नाम पर की ठगी, साढ़े चार लाख का चुना

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  || ब्यूरो  ऊना ||  डंगोली निवासी दो लोगों ने हंडोला गांव के एक व्यक्ति पर विदेश भेजने के नाम पर करीब साढ़े चार लाख रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया है। पीड़ितों ने मामले के संदर्भ में एसपी दिवाकर शर्मा को शिकायत सौंपी है। डंगोली निवासी नरेश कुमार और सुच्चा सिंह ने एसपी को सौंपे ज्ञापन में बताया कि हंडोला निवासी व्यक्ति ने साल 2017 में उन्हें विदेश भेजने के नाम पर करीब साढ़े चार लाख रुपये लिए। पीड़ितों ने 2.25-2.25 लाख उसके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए। नरेश और सुच्चा सिंह को 5 दिसंबर 2017 को विदेश भेजने के लिए दिल्ली बुला लिया। उसने दोनों को बताया कि 6 दिसंबर को उनकी दिल्ली से फ्लाइट है। उनके टिकट और पासपोर्ट उन्हें वहीं मिल जाएंगे। 6 दिसंबर को आरोपी उन्हें दिल्ली में मिल गया। लेकिन वह न तो उनके पासपोर्ट लाया और न ही उनके टिकट। बहाने बनाता रहा कि उसका दूसरा साथी पासपोर्ट व टिकट लेकर आने वाला है। इसी तरह पूरी रात बीत गई और सुबह करीब चार बजे नरेश और सुच्चा को दिल्ली के एक होटल में कमरा दिलवा दिया और उन्हें वहां रुकने के लिए कहा। इसी बीच उसने ...

बहू ने डंडे से पीटकर ससुर की हत्या

Image
Sirmour हिमाचल क्राइम न्यूज़  || ब्यूरो  सिरमौर ||    नाहन में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक बहू ने ससुर की डंडे से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी। इससे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बनेठी गांव की 30 वर्षीय महिला ने अपने 76 वर्षीय ससुर को किसी बात को लेकर डंडे से बुरी तरह पीट कर मौत के घाट उतार दिया। महिला का पति जब देर रात को घर पहुंचा तो पता चला कि उसके पिता की पत्नी ने हत्या कर दी है। आरोपी बहू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज पुलिस को सूचित करने के बाद पति ने शव को नाहन अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। एएसपी सिरमौर वीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि आरोपी बहू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक आरोपी महिला का पति पेशे से चालक है। महिला का पति जब देर रात घर पहुंचा तो पता चला कि उसकी पत्नी के पिता की हत्या कर दी है। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। Editing:-Pawan ©®:AU Home

कंडाघाट रेलवे स्टेशन पर चला भांग उखाड़ो अभियान

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  || ब्यूरो  सोलन ||  कंडाघाट में रेलवे स्टेशन के कर्मचारियों ने रविवार को रेलवे स्टेशन और उसके आसपास में लगे भांग के पौधों को जड़ से उखाड़ फेंका। इस मौके पर स्टेशन अधीक्षक दिनेश शर्मा ने बताया कि रेलवे के दीवान सिंह स्टेशन मास्टर, राजकीय रेलवे पुलिस की चौकी इंचार्ज कुलभूषण नेगी, हैड कांस्टेबल गुरदेव सिंह, राम किशन, इंद्राणी देवी, ओमप्रकाश, राजू, अमरजीत व थान सिंह सहित लगभग 15 रेल कर्मचारियों एवं उनके परिवार ने अपनी कालोनी से भांग उखाड़ने में सहयोग दिया। स्टेशन अधीक्षक दिनेश शर्मा ने बताया कि कंडाघाट की रेलवे चौकी इंचार्ज कुलभूषण नेगी ने उन्हें इस नशा मुक्त हिमाचल को मद्देनजर रखते हुए भांग के पौधे उखाड़ने के लिए प्रेरित किया Editing:-Jatin ©®:DH Home

राहगीर के पास दो किलो चरस

Image
  हिमाचल क्राइम न्यूज़  || ब्यूरो  चंबा   ||   भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिस की एसआईयू टीम ने नाकाबंदी के दौरान दो किलो 42 ग्राम चरस की खेप समेत एक तस्कर को दबोच लिया है। पुलिस ने चरस तस्कर के खिलाफ  मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे हवालात में बंद कर दिया है। चरस तस्करी के आरोपी को पुलिस रिमांड के लिए सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा। फिलहाल आरोपी से चरस की खेप की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार एसआईयू सैल टीम के प्रभारी वीरेंद्र सिंह की अगवाई में मुख्य आरक्षी विक्की राज, मुख्य मानक आरक्षी रविंद्र सिंह व आरक्षी संजय कुमार ने भरमौर एनएच मार्ग पर गैहरा के पास छौआ में नाका लगा रखा था। इसी दौरान वहां से पैदल गुजर रहा अमरजीत पुत्र सोभन राम निवासी गांव घरान पुलिस टीम को देखकर घबराकर मौके से भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने अमरजीत का पीछा कर उसे धर दबोचा।  पुलिस ने अमरजीत की शक के आधार पर तलाशी ली। इस दौरान आरोपी के थैले से दो किलो 42 ग्राम चरस बरामद की। अमरजीत के खिलाफ  चरस तस्करी को लेकर भरम...

सोने की चूड़ी काटते रंगे हाथ पकड़ी महिला

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  || ब्यूरो  कांगड़ा   ||   माता श्री बज्रेश्वरी मंदिर में रविवार दोपहर श्रद्धालुओं में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक महिला द्वारा पंजाब से अपने परिवार सहित माता के दर्शन को आई महिला की सोने की चूड़ी काटने का प्रयास किया गया।  उक्त चोर महिला अपने इरादे में सफल नहीं हुई और वहां मौजूद अन्य भक्तों ने उसे पकड़ लिया व पुलिस के हवाले किया। माता के दर्शनों के लिए उमड़ी भीड़ के बीच महिला द्वारा सोने की चूड़ी चुराने की कोशिश की गई।  पंजाब नवांशहर से अपने परिवार के साथ आई महिला के हाथ से सोने की चूड़ी को काट कर चुराने का प्रयास किया , लेकिन जैसे ही उक्त चोर महिला ने श्रद्धालु महिला के हाथ की चूड़ी को किसी तेज वस्तु से काटा उसी दौरान  महिला की बाजू में चोट आ गई।   महिला द्वारा शोर मचाने पर लोगों ने चोर महिला को पकड़ लिया। श्रद्धालुओं ने पुलिस में मामला दर्ज नहीं करवाया। Editing:-Dharmendra ©®:DH Home

पेड़ से लटका मिला शव, नहीं हुई पहचान

Image
File photo   हिमाचल क्राइम न्यूज़  || ब्यूरो  ऊना   ||  थानां गगरेट के तहत शिवबाड़ी मंदिर के जंगल में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है। संदिग्ध परिस्थितियों में मिले शव की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक रविवार देर शाम गगरेट पुलिस को सूचना मिली कि शिवबाड़ी के जंगल में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और स्थानीय लोगों से पूछताछ की। लेकिन, व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई। Editing:-Jatin ©®:AU Home

नशे के सौदागरों के विरूध बने सख्त कानून

Image
File photo हिमाचल क्राइम न्यूज़  || ब्यूरो  बिलासपुर  ||   नगर सुधार समिति बिलासपुर की बैठक रविवार को प्रधान दिनेश कुमार की अध्यक्षता में परिधि गृह बिलासपुर में हुई। इसमें बतौर मुख्यातिथि समाजसेवी एवं व्यापार मंडल बिलासपुर के नवनियुक्त प्रधान स्वतंत्र सांख्यान उपस्थित रहे। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास करके प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार को सदर विधायक सुभाष ठाकुर की अगुवाई में समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार तथा अन्य पदाधिकारियों ने नशे के कारोबार करने वालों के लिए सख्त कानून बनाने बारे एक ज्ञापन दिया। समिति के अध्यक्ष ने कहा कि कानून में सख्ती न होने के कारण बिलासपुर में नशे के कारोबार का एक आरोपी तुरंत कानूनी गिरफ्त से बाहर आकर फिर से नशे का खुले में कारोबार कर रहा है। नशे के इस मकड़ जाल में कई युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो गया है तथा कई लोगों की इस नशे के कारण जान भी जा चुकी है। समिति ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार से मांग की कि नशे का कारोबार करने वालों के लिए ऐसा कानून विधानसभा में पास किया जाए कि ऐसे व्यक्ति को जम...

अज्ञात वाहन ने कुचला मासूम, मौत

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  || ब्यूरो  ऊना   ||  घालूवाल के पास अज्ञात गाड़ी ने 6 वर्षीय मासूम को रौंद दिया। हादसे में बच्चे की मौत हो गई। मृतक की पहचान बुधन पुत्र दिनेश महतो निवासी बिहार के रूप में हुई है। मृतक के माता-पिता पास में ही झुग्गी में रहते हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार चल रहा है। पुलिस के अनुसार घालुवाल मुख्य बाजार के समीप झुग्गी में रहने वाले प्रवासियों का बच्चे सड़क किनारे खड़े हुए थे। इतने में अचानक बुधन किसी गाड़ी की चपेट में आ गया। जब लोगों ने उसे देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। हादसा इतना जबरदस्त था कि बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रत्यक्षदर्शियों के ब्यान कलमबद्ध कर लिए हैं। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसे के बाद से वाहन चालक वाहन सहित फरार हो गया। हरोली ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज बलदेव राज डोगरा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों से भी मामले...

दिन-दिहाड़े घर में लाखों कि चोरी

Image
File photo हिमाचल क्राइम न्यूज़  || ब्यूरो  बिलासपुर   ||  पुलिस थाना देहरा के तहत धवाला गांव में शनिवार को चोरों ने दिन-दिहाड़े एक घर में सेंधमारी करते हुए लाखों के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। इस बारे पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार धवाला गांव का निवासी कुलवीर सिंह का परिवार अपने छोटे बेटे को लेकर टांडा अस्पताल गया था। इस दौरान उनके घर कोई मौजूद नहीं था। उनका बड़ा बेटा जोकि कालेज गया था तथा जब वह वापस आया तो उसने घर के तालों को टूटा हुआ पाया। उसने इसकी सूचना तुरंत अपने पिता को दी। कुलवीर सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि चोर दोपहर के समय इस चोरी की घटना को अंजाम देते हुए मंगल सूत्र, नथ, 8 अंगुठियों सहित अन्य सोने के गहनों एवं घर में रखी करीब 5 हजार रुपए की नकदी सहित अन्य सामान पर हाथ साफ कर गए हैं। थाना प्रभारी देहरा कुलदीप चंद ने बताया कि फिलहाल एक लाख रुपए के गहने चोरी होने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। Editing:-Pritam ©®:PK Home

Khali की फाइट का Craze, शाम के शो को सुबह से ही मैदान जुटी भीड़

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  || ब्यूरो  सोलन   ||  ग्रेट खली द्वारा सोलन के पुलिस ग्राऊंड में एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय डब्ल्यू.डब्ल्यू.ई. रैसलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता करीब 5 बजे आरम्भ होनी है लेकिन युवाओं में इतना क्रेज है कि वे सुबह से आयोजन स्थल पर पहुंचने आरम्भ हो गए थे और तीन बजे तक आयोजन स्थल पूरी तरह से भर चुका था। इस प्रतियोगिता में बाहरी देशों के 10 रैसलर्स समेत 25 रैसलर्स भाग लेंगे। यही नहीं, इस प्रतियोगिता में बॉलीवुड का तड़का लगाने को राखी सावंत भी मौजूद रहेंगी और बेहतरीन नृत्यों से दर्शकों का मनोरंजन करेंगी। इस दौरान राखी सावंत और केटी के बीच नृत्य प्रतियोगिता का भी दर्शक आनंद उठाएंगे। बता दें कि केटी ने राखी सावंत को नृत्य प्रतियोगिता का चैलेंज दिया है, जिस राखी सावंत ने स्वीकार किया है। डब्ल्यू.डब्ल्यू.ई और राखी सावंत को लाइव देखने के लिए लोगों में काफी क्रेज है। जब इस बारे में लोगों से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आज तक उन्होंने रैसलर्स को टी.वी. पर ही लड़ते हुए देखा था लेकिन आज उन्हें मैदान में लड़ते हुई लाइव देखने का म...

आरटीओ बैरियर पर पंजाब से आए शख्स की गुंडागर्दी, तलवार लहराकर दी जान से मारने की धमकी

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  || ब्यूरो  बिलासपुर   ||  आरटीओ बैरियर स्वारघाट पर पंजाब के चालक ने जमकर हुड़दंग मचाया। जहां प्रभारी व कर्मियों को जान से मारने की धमकी देने, गाली-गलौच करने व सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में पंजाब राज्य के बरनाला के पिकअप चालक को थाना पुलिस स्वारघाट द्वारा गिरफ्तार किया गया है। मामला बुधवार देर शाम का है। उस समय आरटीओ बैरियर स्वारघाट के प्रभारी विद्या देवी की मौजूदगी में ओवरलोडिंग करने वाले वाहनों का निरीक्षण करने के लिए होमगार्ड अनिल कुमार द्वारा धर्मकांटे पर चढ़ाया जा रहा था। उसी समय पंजाब नम्बर की एक पिकअप जीप (पीबी 19 एच /2981) जो टमाटर से लबाबब भरी हुई आई जिसे धर्मकांटे पर ले जाने के लिए होमगार्ड के जवान ने इशारा किया। लेकिन उक्त चालक ने जीप को धर्मकांटे पर नहीं चढ़ाया और उसको नेशनल हाइवे 21 पर सड़क मार्ग के बीच खड़ा कर दिया गया। प्रभारी के आदेश के बावजूद भी उसपर कोई असर नहीं पड़ा। उसने न ही धर्मकांटे पर अपनी जीप को चढ़ाया और ना ही अपने पूरे दस्तावेज दिखाए। जिस कारण उक्त चालक का मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान किया गया। चालान काटन...

आदेशों के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

Image
  हिमाचल क्राइम न्यूज़  || ब्यूरो  बिलासपुर   ||  कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन रोड अलाइनमेंट के बदलाव के बारे में विस्थापित एवं प्रभावित समिति को कोई जानकारी मुहैया नहीं करवाई जा रही है। समिति का आरोप है कि फोरलेन का अलाइनमेंट प्लान बिना किसी मंजूरी के बदल दिया गया है। इस संबंध में समिति ने वन विभाग को साक्ष्य भी मुहैया करवा दिए हैं लेकिन इसके बाद भी विभाग के अधिकारी इस संबंध में कोई जानकारी मुहैया नहीं करवा पा रहे हैं। हालांकि शिकायत के बाद विभाग के उच्चाधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया है और संबंधित अधिकारी को कड़े आदेश जारी कर सात दिन के अंदर जानकारी मुहैया करवाने को कहा था लेकिन इसके बाद भी आरएफओ स्वारघाट इस संबंध में कोई जानकारी मुहैया करवाने में असफल रहे। समिति के महासचिव मदन लाल शर्मा ने बताया कि इस संबंध में एनजीटी में भी सुनवाई चल रही है जिसका फैसला इसी महीने आना है। कहा कि कंपनी नियमों को ताक पर रख कर रोड अलाइनमेंट बदला है जिसके पूरे साक्ष्य उन्होंने वन विभाग को दिए हैं लेकिन इसके बाद भी इस संबंध में आज तक उन्हें कोई जानकारी मुहैया नहीं करवाई जा ...

कॉलेज के बाहर भिड़े दो गुट

हिमाचल क्राइम न्यूज़  || ब्यूरो  ऊना   ||    राजकीय पीजी कॉलेज ऊना के बाहर दो गुटों में मारपीट हुई। इसमें एक युवक घायल हुआ है। हालांकि पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही दोनों पक्ष नौ दो ग्यारह हो गए। ऊना कॉलेज के मुख्य गेट के बाहर कुछ युवकों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई। दोनों पक्षों में खूब लात-घुसे चले। स्थानीय दुकानदारों और लोगों ने हस्तक्षेप किया। मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से घायल भी हुआ। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पुलिस को देख दोनों ही पक्ष वहां से फरार हो गए। मारपीट के कारणों का भी पता नहीं चल पाया है। एसपी दिवाकर शर्मा ने कहा कि मामले को लेकर किसी भी पक्ष की तरफ से शिकायत नहीं आई है। Editing:-Jatin ©®:AU Home

मंडी में WWE का दंगल आज, ओपन जिप्सी में रोड शो कर खली ने दिया न्यौता

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  || ब्यूरो  मंडी   ||   ऐतिहासिक पड्डल मैदान में पावर पैक द ग्रेट खली रिर्टनस रेसलिंग का चैंपियनशिप मैच का अंत रोमांचित करने वाला रहा। अंतिम क्षण में खली को रिंग में उतारा, जिसकी बदौलत चैंपियनशिप बेल्ट फिर से शैंकी ने जीती। अंतिम मैच में बेल्ट के लिए क्रिमसन ने शैंकी को ललकार दिया। दोनों में मुकाबला शुरू हो गया। तभी ब्राडी स्टील रिंग में शैंकी को शिकस्त देने के मकसद से कुर्सी लेकर पहुंच गया और उसे मारने के लिए दौड़ा। नियमों के अनुरूप रेसलिंग के इस खेल को देखकर द ग्रेट खली बौखला गया और अपने रंग में खली रिंग में उतर आया। बस फिर क्या था। खली ब्राड स्टील  पर कहर बनकर टूट पड़ा। उसे लहुलूहान करके क्रिमसन समेत बाहर फैंक दिया और रेसलिंग का रोमांचक अंत करते हुए खली ने फिर से रिंग में वापसी करते हुए द ग्रेट खली रिटर्न का थीम सार्थक कर दिया। चैंपियनशिप मैच से पहले खली ने अपने शो में महिला रेसलर उतार दी। चारों तरफ हूटिंग शुरू हो गई। पड्डल मैदान में महिला रेसलर का जलवा भी देखने को मिला    इनके ठुमकों के साथ हुई रेसलिंग शो की श...