कंडाघाट रेलवे स्टेशन पर चला भांग उखाड़ो अभियान
हिमाचल क्राइम न्यूज़ || ब्यूरो सोलन|| कंडाघाट में रेलवे स्टेशन के कर्मचारियों ने रविवार को रेलवे स्टेशन और उसके आसपास में लगे भांग के पौधों को जड़ से उखाड़ फेंका।
इस मौके पर स्टेशन अधीक्षक दिनेश शर्मा ने बताया कि रेलवे के दीवान सिंह स्टेशन मास्टर, राजकीय रेलवे पुलिस की चौकी इंचार्ज कुलभूषण नेगी, हैड कांस्टेबल गुरदेव सिंह, राम किशन, इंद्राणी देवी, ओमप्रकाश, राजू, अमरजीत व थान सिंह सहित लगभग 15 रेल कर्मचारियों एवं उनके परिवार ने अपनी कालोनी से भांग उखाड़ने में सहयोग दिया। स्टेशन अधीक्षक दिनेश शर्मा ने बताया कि कंडाघाट की रेलवे चौकी इंचार्ज कुलभूषण नेगी ने उन्हें इस नशा मुक्त हिमाचल को मद्देनजर रखते हुए भांग के पौधे उखाड़ने के लिए प्रेरित किया
Editing:-Jatin
©®:DH
Home
Comments
Post a Comment