चंबा में भारी बारिश से पुल बहा
हिमाचल क्राइम न्यूज़ || ब्यूरो चंबा|| हिमाचल में चेतावनी के बीच शनिवार देर रात और शुक्रवार सुबह कई क्षेत्रों में भारी बारिश हुई। भारी बारिश के चलते चंबा जिले के तीसा में पुल और सिरमौर में सड़क पर पार्क कार मलबे की चपेट में आकर खाई में जा पहुंचीं। प्रदेश में एक नेशनल हाईवे और 50 से अधिक संपर्क मार्ग ठप हो गए हैं।
संगड़ाह में मंडला नाले में आए उफान के बीच चार वाहन फंस गए। भारी बारिश की चेतावनी के बीच कुल्लू, चंबा, शिमला और सोलन में प्रशासन ने सुरक्षा बलों और आपदा प्रबंधन टीमों को अलर्ट पर रखा है। चंबा के तीसा में देवी कोठी और टेपा पंचायत को जोड़ने वाला पुल बाढ़ की चपेट में आने से बह गया।
शनिवार रात को चुराह क्षेत्र में भारी बारिश से खबला नाला उफान पर रहा। पुल टूटने से ग्राम पंचायत टेपा के जंडरू, सुपरांजला और टेपा की 2000 आबादी का संपर्क जिले भर से कट गया है। वहीं, सिरमौर में 15 घंटे तक मूसलाधार बारिश से शिलाई-रोन्हाट एनएच समेत एक दर्जन संपर्क मार्ग बाधित हो गए हैं।
ददाहू-कोटी दीमान रोड पर तेज बारिश के चलते एक कार बहकर खाई में जा पहुंची। पच्छाद की करीब 30 पंचायतों में नौ घंटे तक ब्लैक आउट रहा। कालका-शिमला एनएच पर पहाड़ दरकने से सीआरपीएफ के ट्रेनिंग सेंटर के चार भवनों पर खतरा बन गया है।
आज भी भारी बारिश की चेतावनी
रविवार को सीआरपीएफ के डीआईजी पिंजौर प्रताप सिंह ने मौके का जायजा लिया और जांच के आदेश दिए। वहीं, कुल्लू के जरी-मलाणा सड़क पर ब्रिज-4 और डैम साइट के मध्य पहाड़ी धंसने से बंद हुई सड़क चौथे दिन भी बहाल नहीं हो पाई। अवरुद्ध हुई सड़क के दूसरी तरफ स्थानीय लोगों और पर्यटकों के कई वाहन फंसे हुए हैं। कई पर्यटकों ने मलाणा गांव में शरण ली है।
Editing:-Subash Kapoor
©®:-AU
Comments
Post a Comment