पेट्रोल पंप के पास घर में लगी आग
हिमाचल क्राइम न्यूज़ || ब्यूरो शिमला|| राजधानी शिमला के संजौली में मेहता पेट्रोल पंप के पास स्थित एक भवन में आग लग गई। जिस भवन में आग लगी उसके साथ ही और भी कई घर हैं। लोगों ने आग की लपटें उठती देख फौरन फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
आग पर समय पर काबू न पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस भवन से कुछ ही दूरी पर पेट्रोल पंप है। फायर ब्रिगेड अधिकारी के अनुसार आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। आग पर काबू पा लिया गया है।
Editing:-Dhiraj
©®:-AU
Comments
Post a Comment