पहाड़ी धंसने से सड़क पर आवाजाही बंद, काफी तदाथ में पर्यटक फंसे
हिमाचल क्राइम न्यूज़ || ब्यूरो शिमला||जरी-मलाणा सड़क पर ब्रिज-4 और डैम साइट के मध्य पहाड़ी धंसने से पिछले तीन दिन से आवाजाही बंद है। सड़क पर पर्यटकों के करीब 50 वाहन फंसे हुए हैं। इनमें करीब 250 पर्यटक हैं। 19 जुलाई को बारिश के बाद 10 बजे से अवरुद्ध हुई सड़क को तीन दिनों के बाद भी बहाल नहीं हो किया गया है।
इसको लेकर स्थानीय जनता में कंपनी प्रबंधन व जिला प्रशासन के प्रति रोष है। पार्वती वैली में जाने वाले अधिकतर पर्यटक मलाणा जरूर पहुंचते हैं। लेकिन सड़क लोक निर्माण विभाग के अधीन न होकर एमपीसीएल
परियोजना के अंतर्गत होने से रखरखाव व निर्माण की जिम्मेदारी परियोजना प्रबंधन की है। मलाणा निवासी मोती राम, परस राम, राजू राम, वीर सिंह, ब्रेस्तू, घनश्याम ने कहा कि सड़क को खोलने को लेकर कंपनी प्रबंधन ढीला रवैया है।
पहाड़ी से पत्थरों के गिरने का सिलसिला थमा नहीं
उन्होंने कहा कि सड़क बहाल न होने के कारण पर्यटकों ने मलाणा गांव व होटलों में शरण ले रखी है। पर्यटक बेसब्री से सड़क के बहाल होने का इंतजार कर रहे हैं। पहाड़ी से पत्थरों के गिरने का सिलसिला थमा नहीं है।
ग्रामीणों को मजबूरी में जान जोखिम में डालकर सड़क के दूसरी तरफ पहुंचना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों के बाद मलाणा में शाउण मेला शुरू होने वाला है। अगर सड़क को जल्द ठीक नहीं किया जाता है तो ग्रामीणों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
जरी-मलाणा सड़क को जल्द बहाल कर मलाणा में फंसे पर्यटकों व स्थानीय लोगों को राहत प्रदान की जाए। कड़ी मशक्कत के बाद नाले को पार कर सड़क के दूसरे छोर पर पहुंचाया जा रहा है।
Editing:-Pankaj Sharma
©®:-AU
Comments
Post a Comment