नंगल डैम में मिला डूबे युवक का शव
File photo |
हिमाचल क्राइम न्यूज़ || ब्यूरो बिलासपुर|| ब्रम्होति में रविवार को सतलुज घाट पर डूबे युवक का शव नंगल डैम के पास मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
मृतक की पहचान सतवीर सिंह (26) निवासी होशियारपुर के रूप में हुई है। वह गत दिनों दोस्तों के साथ मंदिर में माथा टेकने के लिए आया था। इसी दौरान सतवीर और उसका एक अन्य साथी जग्गू घाट पर नहाने उतर गया। कुछ देर बाद दोनों का पैर फिसलने पर दोनों पानी के बहाव में बहने लगे। तभी एक व्यक्ति ने दोनों को बचाने का प्रयास किया। इसमें युवक जग्गू तो बच गया लेकिन सतवीर पानी में ही डूब गया। इसके चलते उसकी मौत हो गई। एसपी ऊना दिवाकर शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Editing:-Anil
©®:PK
Home
Comments
Post a Comment