नैना देवी मन्दिर में चली गोलियां :श्रद्धालओं में डर का माहौल, पुलिस ने बरता एहतियात
हिमाचल क्राइम न्यूज़ || ब्यूरो बिलासपुर|| विश्व प्रसिध शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर में उस वक्त डर का माहौल बन गया जब सुबह-सुबह पंजाब पुलिस और गैंगस्टरों के बीच फायरिंग शुरू हो गई। इस दौरान 1 गैंगस्टर की मौत हो गई,जबकि 2 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार बदमाश गाड़ी लेकर नैना देवी की तरफ आ रहे थे। जिसके चलते पुलिस ने शातिरों को पकड़ने के लिए मारपीट के साथ साथ गोलियां चलानी शुरु कर दी। इस मुठभेड़ के कारण पुलिस ने बस अड्डे का मुख्य मार्ग बंद कर दिया। गाड़ियों की आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी है। जिसके चलते अब नैना देवी मंदिर अाने-जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य मार्ग बंद होने की वजह से भक्तों को दूसरे रास्ते से भेजा जा रहा है। वहीं फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई है।
Comments
Post a Comment