4 किलो चूरापोस्त के साथ धरा युवक
हिमाचल क्राइम न्यूज़ || ब्यूरो बिलासपुर|| घालूवाल में पुलिस ने युवक से करीब चार किलो चुरा पोस्त बरामद किया। आरोपी की पहचान होशियारपुर निवासी सुरेंद्र के रूप में की गई है। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मामला दर्ज कर आगामी कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक थाना प्रभारी सर्वजीत सिंह ने टीम के साथ वीरवार सुबह पुराना होशियापुर रोड पर गश्त पर थे। इस दौरान घालूवाल पुल के समीप युवक जा रहा था। पुलिस ने युवक को रोक कर पूछताछ करनी चाही। युवक पुलिस को देख घबरा गया और भागा गया। पुलिस ने आरोपी युवक को कुछ दूरी पर पकड़ लिया। बैग की तलाशी लेने पर करीब चार किलो चूरा पोस्त बरामद किया गया। गौर है कि नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने बताया कि पुलिस ने चूरापोस्त सहित युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है।
Editing:-Jatin
©®:AU
Home
Comments
Post a Comment