डंगा एक साल में ही धराशायी
हिमाचल क्राइम न्यूज़ || ब्यूरो शिमला|| शिमला-नेरवा मुख्य मार्ग पर चौपाल से 3 किलोमीटर दूर छाम्भ धार गांव के पास एक वर्ष पूर्व बनाए गए डंगे के धंस जाने से सड़क बंद होने की कगार पर है, जिसके चलते लोक निर्माण विभाग की कार्यशैली संदेह के दायरे में आ गई है। गौरतलब है कि कुछ घंटों की बारिश से ही करोड़ों रुपए की लागत से बनी दीवार गिरने की कगार पर है, वहीं बरसात खुलने पर उक्त डंगा धराशायी हो सकती है जिससे पिछले वर्ष की तरह चौपाल-नेरवा मुख्य मार्ग बंद हो सकता है तथा लोगों को महीने भर परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। अगर उक्त स्थान पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चौपाल के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र ओकटा और युवा सामाजिक कार्यकर्ता शिवलाल भोटा ने कहा कि करोड़ों रुपए की लागत से एक वर्ष पूर्व इसी स्थान पर एक डंगा लगाया था लेकिन 10 माह के भीतर ही यह डंगा ढहने लगा है, जिसके कारण आने वाले समय में क्षेत्र की जनता को काफी दिक्कत पेश आएगी। बताते हैं कि बीते वर्ष बरसात के मौसम में थानाधार के पास डंगा ढह जाने से सड़क टूट गई थी, जिसके चलते लगभग 25 दिनों तक सड़क बंद हो गई।
आनन-फानन में संबंधित विभाग ने इस डंगे को तैयार कर दिया। उधर, थानाधार गांव के स्थायी निवासी चंद्रमोहन बरागटा ने कहा कि विभागीय उपेक्षा के कारण उनका मकान भी गिरने की कगार पर आ गया है। उन्होंने विभाग को आढ़े हाथों लेते हुए कहा कि यदि बीते वर्ष ही लोक निर्माण विभाग ने वहां पर लापरवाही न की होती तो आज यह नौबत नहीं आती। क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक एच.एन. मेहता, युवा रंजीत मेहता, गोपाल सिंह, संजू मेहता, सोहन सिंह व रमेश कुमार आदि ने प्रदेश सरकार से गुहार लगाई है कि समय रहते उक्त सड़क को दुरुस्त किया जाए।
Editing:-Pankaj Kumar
©®:PK
Comments
Post a Comment