छह महीनों में हिमाचल में बनी दवाओं के 42 सैंपल हुए फेल, सरकार ने दवा कंपनियों को जारी किए नोटिस

File Photo

हिमाचल क्राइम न्यूज़
 || ब्यूरो 
शिमला|| हिमाचल में बन रही दवाओं के सैंपल फेल होने के बाद राज्य सरकार हरकत में आ गई है। सरकार ऐसी फार्मा कंपनियों की सूची तैयार कर रही है जिनके सैंपल लगातार फेल हो रहे हैं। पिछले 6 महीनों में हिमाचल में बनी दवाओं के 42 सैंपल फेल पाए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार के साथ हाल ही में बैठक के दौरान अधिकारियों ने यह रिपोर्ट सौंपी। सैंपल फेल होने के बाद इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। विभाग ने इनकेे चालान कोर्ट में पेश कर दिए गए हैं। साथ ही कंपनियों को नोटिस जारी कर दिया है। अब राज्य सरकार इनके लाइसेंस को रद्द करने की तैयारी में है।

सीडीएससीओ ने उठाए थे सवाल
केंद्रीय दवा मानक एवं नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने भी लगातार सैंपल फेल होने के बाद कई तरह के सवाल उठाए थे। केंद्रीय दवा मानक नियंत्रक संगठन (सीडीएसओ) हर महीने राष्ट्रीय स्तर पर ड्रग अलर्ट जारी करता है। इसमें जिन दवाओं के सैंपल फेल होते हैं, उनकी सूची जारी की जाती है। बाजार में ये दवाएं उपलब्ध होने के कारण रोगी इन दवाओं का सेवन भी कर लेते हैं क्योंकि सैंपल फेल होने के बाद ही इन दवाओं के स्टॉक को वापस मंगवाया जाता है। उससे पूर्व तो ये बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होती हैं।

हम ऑस्ट्रेलियन फर्स्ट की नई नीति अपनाने जा रहे
स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने कहा कि, वर्ष 2017-18 में 1902 दवाओं के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था। इनमें से 403 दवाइयां सब-स्टैंडर्ड पाई गई। पिछले 6 महीनों के दौरान 42 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं। इन कंपनियों के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश कर दिया है। अधिकारियों के साथ इसको लेकर बैठक हुई थी। जिन कंपनियों के सैंपल बार बार फेल हो रहे हैं उनके लाइसेंस रद्द कर दिए जाएंगे। दवाइयों की गुणवत्ता को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

600 फार्मा कंपनियां हिमाचल में : हिमाचल में 600 के करीब फार्मा कंपनियां है। इनमें बीबीएन, पांवटा साहिब, कालाअंब, सोलन, संसारपुर टैरेस, गगरेट, मेहतपुर व कुमारहट्टी औद्योगिक क्षेत्रों में हैं। 12 हजार करोड़ का कारोबार फार्मा कंपनियों का हिमाचल में है।

इन दवाईयों के सैंपल फेल : जीवन रक्षक दवाएं, हार्ट, किडनी, बुखार, मधुमेह, एलर्जी, दर्द, सर्दी-जुकाम, बीपी, गैस, उल्टी, हड्डियों की दर्द, कान, आंख व दांतों के दर्द जैसी दवाएं शामिल हैं।



Editing:-Jatin
©®:DB

Comments

जरा अन्य खबरों पर भी डाले नज़र

2026 का हिमाचल दिवस उत्सव का राज्य स्तरीय कार्यक्रम धर्मशाला में आयोजित होगा

IGMC कांड: क्या डॉक्टर राघव नरुला का सस्पेंशन वापस लेगी सरकार, फिर बनेगी सीनियर डॉक्टरों की जांच कमेटी

युवती ने लगाया भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के भाई पर रेप का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

हिमाचल में और चार निकले कोविड-19 पॉजिटिव केस

किन्नौर: पहाड़ी से गिरा मलबा, दबी सवारियों के साथ HRTC बस

10 जुलाई को होगा राजा वीरभद्र सिंह का अंतिम संस्कार, सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द

आक्रामक तेवर और बढ़ती बेचैनी: ट्रंप का सैन्य बजट बढ़ाने का प्रस्ताव, क्या कुछ बड़ा करने की तैयारी में अमेरिका?

Bangladesh: ढाका में मिले जयशंकर और पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के स्पीकर; दोनों नेताओं की अनौपचारिक मुलाकात

Mathura: वेब सीरीज देख छात्रा का अपहरण... मांगी 30 लाख फिरौती, वारदात में दो युवक और एक महिला शामिल; पकड़े गए

Mustafizur Rahman: आईपीएल से बाहर हुए मुस्तफिजुर रहमान, एक्शन में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड; बुलाई आपात बैठक