नालागढ़ PG कॉलेज में छात्रों के बीच खूनी झड़प
PG college Nalagarh |
हिमाचल क्राइम न्यूज़ || ब्यूरो सोलन|| नालागढ़ के पीजी कॉलेज में छात्र गुटों के बीच खूनी लडा़ई हुई | जहां आपसी कहासुनी को लेकर 2 गुटों में लड़ाई हो गई। सुत्रों के अनुसार घटना सोमवार देर शाम की है। बताया जा रहा हैं कि छात्रों के बीच चली लड़ाई कब हथियारों तक पहुंच गई किसी को पता नहीं चला।
इस हमले में एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे नाजुक हालत में पीजीआई रैफर किया गया, जबकि अन्य घायल को नालागढ़ हस्पताल भेजा गया। इस घटना की सूचना नालागढ़ शहर की पुलिस को दी गई। जहाँ पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू की।
Editing:-Hitesh Saini
©®:PK
Comments
Post a Comment