पंजाब पुलिस और गैंगस्टरों में हुई मुठभेड़, 2 गिरफ्तार, 1 की मौत



हिमाचल क्राइम न्यूज़ || ब्यूरो बिलासपुर|| पंजाब से कार लूटकर हिमाचल में घुस आए बदमाश गिरोह के एक सदस्य की पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गई। उत्तर भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री नयनादेवी में हुई वारदात में पंजाब पुलिस के एक डीएसपी भी घायल हुए हैं। पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। मारे गए बदमाश की पहचान सनी मसीह निवासी जिला गुरदासपुर के रूप में हुई है। बदमाशों पर पंजाब के सोहाना इलाके में कार के मालिक पर गोली चलाकर कार लूटने का मामला दर्ज है। 
पुलिस के अनुसार शुक्रवार रात पांच बदमाशों ने खरड़ के पास गांव सोहाना से एक वरना कार (यूपी37एच-7272) को लूटा। बदमाशों ने कार मालिक पर पिस्टल से गोली दागी और कार में हिमाचल की तरफ आ गए। रास्ते में बदमाशों ने गाड़ी की प्लेट बदल कर पीबी10ईटी-7200 नंबर की प्लेट लगा ली।

गोलीकांड और लूट को अंजाम देने के बाद संजू और वरुण नामक बदमाश बीच रास्ते में ही उतर गए। जबकि तीन अन्य बदमाश श्री नयना देवी के बस अड्डे के पास हिमगिरी धर्मशाला में रात करीब 2:30 बजे पहुंचे। तीनों ने यहां खाना खाया।

पंजाब पुलिस की टीम इनका पीछा कर रही थी। जैसे ही तीनों खाना खाकर बाहर निकले तो पंजाब पुलिस की टीम ने बदमाशों को पूछताछ के लिए रोका। टीम में डीएसपी रमनदीप, सीआईए टीम के प्रभारी निरीक्षक त्रिलोचन सिंह सहित 6 सदस्य शामिल थे। पुलिस टीम को अचानक पास देख एक बदमाश ने पुलिस पर पिस्टल से फायरिंग कर दी। इससे डीएसपी और पुलिस का एक अन्य जवान घायल हो गए। पुलिस टीम ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें एक बदमाश सनी मसीह निवासी जिला गुरदासपुर को गोली लग गई।


आनन फानन घायल बदमाश को पुलिस आनंदपुर साहिब अस्पताल ले गई जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने दो अन्य बदमाशों अमन प्रीत निवासी निवासी चमकौर साहिब रूप नगर और गोल्डी मसीह निवासी डेरा बाबा नानक को गिरफ्तार कर लिया। उधर, डीआईजी कपिल शर्मा और एसपी बिलासपुर अशोक कुमार मौके पर पहुंचे गए।

फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल जायजा लेकर छानबीन की। एसएसपी मोहली कुलदीप सिंह चहल ने बताया कि बदमाशों के खिलाफ सोहाना थाना में भादंसं की धारा 395 और 307 के तहत केस दर्ज है। पुलिस दल बदमाशों को पकड़ने के लिए पहुंचा था लेकिन एक बदमाश ने पुलिस टीम पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश की मौत हो गई है।

वारदात के बाद नयना देवी इलाका सील- घटना की सूचना मिलते ही हिमाचल पुलिस भी हरकत में आ गई। संयुक्त अभियान में नयना देवी बस अड्डा और घवांडल चौक से बस अड्डे की ओर जाने वाले रास्ते सील कर दिए गए। बस अड्डा पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। मां के दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को घवांडल चौक से रज्जू मार्ग और गुफा के रास्ते से भेजा गया।


Editing:-Amandeep
©®:AU


Comments

जरा अन्य खबरों पर भी डाले नज़र

2026 का हिमाचल दिवस उत्सव का राज्य स्तरीय कार्यक्रम धर्मशाला में आयोजित होगा

IGMC कांड: क्या डॉक्टर राघव नरुला का सस्पेंशन वापस लेगी सरकार, फिर बनेगी सीनियर डॉक्टरों की जांच कमेटी

किन्नौर: पहाड़ी से गिरा मलबा, दबी सवारियों के साथ HRTC बस

युवती ने लगाया भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के भाई पर रेप का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

10 जुलाई को होगा राजा वीरभद्र सिंह का अंतिम संस्कार, सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द

सीएम सुक्खू के गृह जिले में एक बड़े नेता का करीबी चिट्ठा समेत गिरफ्तार

Mustafizur Rahman: आईपीएल से बाहर हुए मुस्तफिजुर रहमान, एक्शन में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड; बुलाई आपात बैठक

हमीरपुर पुलिस कि बड़ी कामयाबी, चिट्ठे का मुख्य सप्लाई काबू

हिमाचल में और चार निकले कोविड-19 पॉजिटिव केस

Mathura: वेब सीरीज देख छात्रा का अपहरण... मांगी 30 लाख फिरौती, वारदात में दो युवक और एक महिला शामिल; पकड़े गए