जे.सी.बी. को पास देते समय अनियंत्रित होकर नाली में घुसी HRTC बस
हिमाचल क्राइम न्यूज़ || ब्यूरो कांगड़ा || बरसात के मौसम में सुलह-मरूंह-नागनी सड़क मार्ग स्थानीय लोगों सहित दोपहिया वाहन चालकों के लिए परेशानी बनी हुई है। सोमवार सुबह 7 बजे के करीब बैजनाथ डिपो की बस बे्रक लगाने पर दलदली मिट्टी में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाली में जा घुसी।
बस में बैठी सवारियों सन्नी पहलानिया, पंकज कपूर, योगेश व अशोक सहित अन्य का कहना है कि सुबह बैजनाथ डिपो की बस बैजनाथ से वाया सुलह अटियालादाई होकर चंडीगढ़ जा रही थी। इस दौरान बस चालक द्वारा सड़क में लगी जे.सी.बी. से पास लेते समय ब्रेक लगाने पर बस स्किट होकर नाली में जा घुसी, ऐसे में बस में सफर कर रही सवारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों ने विभाग से मांग कि है उक्त सड़क मार्ग की हालत को सुधारा जाए ताकि आने वाले दिनों में अप्रिय घटना न हो सके। गत माह भी इस सड़क मार्ग में स्कूल बस नाली में जा घुसी थी।
EdiSaxe:-Dharmender Singh
©®:PK
Comments
Post a Comment