दिन-दिहाड़े घर में लाखों कि चोरी
File photo |
- हिमाचल क्राइम न्यूज़ || ब्यूरो बिलासपुर || पुलिस थाना देहरा के तहत धवाला गांव में शनिवार को चोरों ने दिन-दिहाड़े एक घर में सेंधमारी करते हुए लाखों के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। इस बारे पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार धवाला गांव का निवासी कुलवीर सिंह का परिवार अपने छोटे बेटे को लेकर टांडा अस्पताल गया था। इस दौरान उनके घर कोई मौजूद नहीं था। उनका बड़ा बेटा जोकि कालेज गया था तथा जब वह वापस आया तो उसने घर के तालों को टूटा हुआ पाया। उसने इसकी सूचना तुरंत अपने पिता को दी।
कुलवीर सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि चोर दोपहर के समय इस चोरी की घटना को अंजाम देते हुए मंगल सूत्र, नथ, 8 अंगुठियों सहित अन्य सोने के गहनों एवं घर में रखी करीब 5 हजार रुपए की नकदी सहित अन्य सामान पर हाथ साफ कर गए हैं। थाना प्रभारी देहरा कुलदीप चंद ने बताया कि फिलहाल एक लाख रुपए के गहने चोरी होने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Comments
Post a Comment