मंडी में WWE का दंगल आज, ओपन जिप्सी में रोड शो कर खली ने दिया न्यौता
हिमाचल क्राइम न्यूज़ || ब्यूरो मंडी || ऐतिहासिक पड्डल मैदान में पावर पैक द ग्रेट खली रिर्टनस रेसलिंग का चैंपियनशिप मैच का अंत रोमांचित करने वाला रहा। अंतिम क्षण में खली को रिंग में उतारा, जिसकी बदौलत चैंपियनशिप बेल्ट फिर से शैंकी ने जीती।
नियमों के अनुरूप रेसलिंग के इस खेल को देखकर द ग्रेट खली बौखला गया और अपने रंग में खली रिंग में उतर आया। बस फिर क्या था। खली ब्राड स्टील पर कहर बनकर टूट पड़ा।
उसे लहुलूहान करके क्रिमसन समेत बाहर फैंक दिया और रेसलिंग का रोमांचक अंत करते हुए खली ने फिर से रिंग में वापसी करते हुए द ग्रेट खली रिटर्न का थीम सार्थक कर दिया।
चैंपियनशिप मैच से पहले खली ने अपने शो में महिला रेसलर उतार दी। चारों तरफ हूटिंग शुरू हो गई। पड्डल मैदान में महिला रेसलर का जलवा भी देखने को मिला
इनके ठुमकों के साथ हुई रेसलिंग शो की शुरुआत
राखी सावंत की प्रस्तुतियों पर मचा धमाल
राखी ने इन गानों की प्रस्तुति से मचाया धमाल
सपना चौधरी के मंच पर आते ही बेकाबू हुई भीड़
Editing:-Pankaj Sharma
©®:AU
Home
Comments
Post a Comment