मंडी में WWE का दंगल आज, ओपन जिप्सी में रोड शो कर खली ने दिया न्यौता


हिमाचल क्राइम न्यूज़ || ब्यूरो मंडी ||  ऐतिहासिक पड्डल मैदान में पावर पैक द ग्रेट खली रिर्टनस रेसलिंग का चैंपियनशिप मैच का अंत रोमांचित करने वाला रहा। अंतिम क्षण में खली को रिंग में उतारा, जिसकी बदौलत चैंपियनशिप बेल्ट फिर से शैंकी ने जीती।

अंतिम मैच में बेल्ट के लिए क्रिमसन ने शैंकी को ललकार दिया। दोनों में मुकाबला शुरू हो गया। तभी ब्राडी स्टील रिंग में शैंकी को शिकस्त देने के मकसद से कुर्सी लेकर पहुंच गया और उसे मारने के लिए दौड़ा।

नियमों के अनुरूप रेसलिंग के इस खेल को देखकर द ग्रेट खली बौखला गया और अपने रंग में खली रिंग में उतर आया। बस फिर क्या था। खली ब्राड स्टील  पर कहर बनकर टूट पड़ा।

उसे लहुलूहान करके क्रिमसन समेत बाहर फैंक दिया और रेसलिंग का रोमांचक अंत करते हुए खली ने फिर से रिंग में वापसी करते हुए द ग्रेट खली रिटर्न का थीम सार्थक कर दिया।

चैंपियनशिप मैच से पहले खली ने अपने शो में महिला रेसलर उतार दी। चारों तरफ हूटिंग शुरू हो गई। पड्डल मैदान में महिला रेसलर का जलवा भी देखने को मिला 


 

इनके ठुमकों के साथ हुई रेसलिंग शो की शुरुआत

मंडी के पड्डल ग्राउंड में खली के  रेसलिंग शो की शुरुआत बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत और हरियाणा की सनसनी डांसर सपना चौधरी के ठुमकों के साथ हुई। दोनों ने दर्शकों का दिल जीत लिया।

इससे पहले केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने शो का शुभारंभ किया। इस दौरान सांसद रामस्वरूप शर्मा और खेल मंत्री गोविंद ठाकुर मौजूद रहे। इसके बाद शुरू हुआ रिंग में फाइटिंग का रोमांच से भरा दौर।

आठ-नौ रेसलर रंबल फाइट के लिए रिंग में उतरे। इसमें मंडी के लकी ने सभी पहलवानों को एक-एक कर चित कर दिया। तभी रिंग में पहुंचे क्रिमसन ने लकी को पछाड़ कर जीत हासिल की। मुकाबले देर रात 10 बजे तक जारी रहे।

करीब आठ बजे रंबल रायल के साथ रिंग में एक साथ देसी और विदेशी पहलवान उतरे और शुरू हुआ हाई वोल्टेज रेसलिंग का शो। मंडी के रेसलर लक्की इस गेम में अंतिम क्षण तक रिंग में टिके रहे।

विदेशी पहलवान क्रिमसन को उन्होंने रिंग से पछाड़ दिया। लेकिन जीत की खुशी की जश्न मनाने के लिए जैसे ही वह रिंग की रस्सियों पर चढ़े, क्रिमसम ने रिंग के अंदर घुसकर लक्की को बाहर धकेल दिया।

इसके बाद डबल मकाबले में सीडब्लूई के अखाड़े के भारतीय पहलवान अंकुश और आदेश ने  हेममेड और वूल्फ को पटखनी दी और भारत का झंडा बुलंद किया। इसके बाद बारी थी गुरू और चेलों के मुकाबले की। सीडब्ल्यूई के विदेशी प्रशिक्षक जस्टिस और कांगो की जोड़ी अपने ही चेलों सुक्खी एंड पार्टनर से भिड़ गए।

गुरू की जोड़ी हार जाती, लेकिन स्टील ने सारी हदों को पार करते हुए रिंग में आ धमका और उसकी बदौलत जस्टिस और कांगो जीत गए। अब चैंपियन शिप में और तड़का लगाते हुए पाकिस्तान वूल्फ को भारतीय शेर प्रभू देवा के सामने खड़ा कर दिया। लेकिन भारतीय पहलवान शेरा में पाकिस्तान वूल्फ को धूल चटा दी।

राखी सावंत की प्रस्तुतियों पर मचा धमाल 

 मंडी के ऐतिहासिक पड्डल मैदान में राखी सावंत की जबरदस्त प्रस्तुति के बाद अंतरराष्ट्रीय रेसलिंग शो का आरंभ हो गया। बारिश के चलते मैदान में शुरुआती समय में बहुत कम लोग मौजूद थे लेकिन देखते ही देखते पूरा मैदान लोगों से भर गया।

लोगों में इस शो को लेकर कई दिनों से भारी उत्साह था जो भारी बारिश में भी देखने को मिला। लोग दिन में करीब एक बजे से ही मैदान में जुटना शुरू हो गए थे। इस दौरान बारिश भी हुई लेकिन लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। लोग छाते लेकर मैदान में डटे रहे।

शो मेें युवाओं से लेकर बुजुर्गों में खासा उत्साह दिखाई दिया। मैदान में लोग राष्ट्रीय ध्वज लहरा रहे थे। उधर, भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि, प्रशासन की ओर से मैदान में पुख्ता प्रबंध किए गए थे।

जैसे ही लोगों को द ग्रेट खली मैदान में रिंग का चक्कर काटते दिखे, लोगों ने उनका अभिवादन किया। करीब साढ़े पांच बजे मैदान में शो का शुभारंभ हो गया। इस दौरान मौसम भी पूरी तरह खुशनुमा हो गया।

 राखी ने इन गानों की प्रस्तुति से मचाया धमाल 

मैदान में करीब साढ़े छह बजे राखी सावंत ने जैसे ही कदम रखा पूरा पड्डल मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। खासकर युवा उनको देखकर उत्साहित नजर आए। राखी के आकर्षक पहरावे ने सभी को उन तक पहुंचने के लिए विवश कर दिया।

इस बीच रिंग के पास सैकड़ों युवा राखी से मिलने को उतावले हो गए। इसी बीच राखी ने भी खूब जलबे बिखेर कर युवाओं का उत्साह दोगुना कर दिया। राखी ने अल्लाह दुहाई है, लैला मैं लैला, मेरे रश्के कमर, चल कुड़िए चल हो तैयार और दर्शकों की पसंद के कुछ गीतों पर जबरदस्त प्रस्तुति देकर खूब

वाहवाही बटोरी। इस बीच उन्होंने कहा कि उन्हें हिमाचल और मंडी से बहुत अधिक लगाव है और उनका बस चले तो वह यहां पर जन्मों जन्म तक रहने को तैयार हैं। उन्होंने यहां के लोगों और यहां की संस्कृति और सुुंदरता की खूब प्रशंसा भी की।

सपना चौधरी के मंच पर आते ही बेकाबू हुई भीड़

रेसलिंग शो का प्रमुख आकर्षण करोड़ों दिलों में राज करने वाली प्रसिद्ध डांसर सपना चौधरी रहीं। सपना की एंट्री जैसे ही स्टेज पर हुई, भीड़ बेकाबू हो गई। इसमें सबसे अधिक युवाओं को बेकाबू होते हुए देखा गया।

सपना के फैन रिंग के चारों ओर इकट्ठा हो गए और सेल्फी लेने की इच्छा भी जाहिर करने लगे। कुछ लोगों को स्टेज पर चढ़ने की कोशिश करते हुए भी देखा गया। इस बीच पुलिस ने जिम्मा संभालते हुए बड़ी मशक्कत से युवाओं को रोका और स्थिति को नियंत्रण में किया।

सपना ने डांस का तड़का लगाते हुए बेहतरीन प्रस्तुतियों से उपस्थित जन समूह का मनोरंजन किया और इस शो को यादगार बना डाला। सपना ने तेरी अख्यों का काजल, बदली बदली लागे, तू चीज लाजवाब, तेरी लत लग जागी आदि गानों पर खूब ठुमके लगाकर दर्शकों पर जादू चलाया

Editing:-Pankaj Sharma
©®:AU

Home

Comments

जरा अन्य खबरों पर भी डाले नज़र

2026 का हिमाचल दिवस उत्सव का राज्य स्तरीय कार्यक्रम धर्मशाला में आयोजित होगा

IGMC कांड: क्या डॉक्टर राघव नरुला का सस्पेंशन वापस लेगी सरकार, फिर बनेगी सीनियर डॉक्टरों की जांच कमेटी

किन्नौर: पहाड़ी से गिरा मलबा, दबी सवारियों के साथ HRTC बस

युवती ने लगाया भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के भाई पर रेप का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

10 जुलाई को होगा राजा वीरभद्र सिंह का अंतिम संस्कार, सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द

सीएम सुक्खू के गृह जिले में एक बड़े नेता का करीबी चिट्ठा समेत गिरफ्तार

Mustafizur Rahman: आईपीएल से बाहर हुए मुस्तफिजुर रहमान, एक्शन में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड; बुलाई आपात बैठक

हमीरपुर पुलिस कि बड़ी कामयाबी, चिट्ठे का मुख्य सप्लाई काबू

हिमाचल में और चार निकले कोविड-19 पॉजिटिव केस

Mathura: वेब सीरीज देख छात्रा का अपहरण... मांगी 30 लाख फिरौती, वारदात में दो युवक और एक महिला शामिल; पकड़े गए