विदेश भेजने के नाम पर की ठगी, साढ़े चार लाख का चुना


हिमाचल क्राइम न्यूज़ || ब्यूरो ऊना|| डंगोली निवासी दो लोगों ने हंडोला गांव के एक व्यक्ति पर विदेश भेजने के नाम पर करीब साढ़े चार लाख रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया है।
पीड़ितों ने मामले के संदर्भ में एसपी दिवाकर शर्मा को शिकायत सौंपी है। डंगोली निवासी नरेश कुमार और सुच्चा सिंह ने एसपी को सौंपे ज्ञापन में बताया कि हंडोला निवासी व्यक्ति ने साल 2017 में उन्हें विदेश भेजने के नाम पर करीब साढ़े चार लाख रुपये लिए। पीड़ितों ने 2.25-2.25 लाख उसके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए। नरेश और सुच्चा सिंह को 5 दिसंबर 2017 को विदेश भेजने के लिए दिल्ली बुला लिया। उसने दोनों को बताया कि 6 दिसंबर को उनकी दिल्ली से फ्लाइट है। उनके टिकट और पासपोर्ट उन्हें वहीं मिल जाएंगे।


6 दिसंबर को आरोपी उन्हें दिल्ली में मिल गया। लेकिन वह न तो उनके पासपोर्ट लाया और न ही उनके टिकट। बहाने बनाता रहा कि उसका दूसरा साथी पासपोर्ट व टिकट लेकर आने वाला है। इसी तरह पूरी रात बीत गई और सुबह करीब चार बजे नरेश और सुच्चा को दिल्ली के एक होटल में कमरा दिलवा दिया और उन्हें वहां रुकने के लिए कहा। इसी बीच उसने अपना मोबाइल भी स्विच ऑफ कर दिया। नरेश और सुच्चा ने इसके बाद कई बार उससे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसका कोई अता-पता न चला। उसके हंडोला स्थित घर में भी कई बार जाने पर उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा। उसके परिजनों ने यह कहकर लौटा दिया कि वह यहां नहीं आता और न ही उससे कोई संपर्क है। उन्होंने एसपी से गुहार लगाई है कि आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए।
उधर, एसपी दिवाकर शर्मा ने बताया कि शिकायत आई है। थाना सदर को मामला सौंपकर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

Editing:-Anil
©®:AU

Home

Comments

जरा अन्य खबरों पर भी डाले नज़र

दुखद हादसा: पिकअप के खाई में गिरने से 2 लोगों की मौके पर ही मौत, रस्सी से निकाले शव

सुक्खू सरकार और राज्यपाल में तकरार बढ़ी, राजपाल की दो टूक, पढ़ें पूरा mamla

कोरोना कि तरह HMPV वायरस को लेकर हिमाचल में भी अलर्ट जारी

शिमला: पुलिस का रंजन गैंग पर एक्शन जारी, 2 चिट्ठा तस्कर युवतियां गिरफ्तार

ऊना: 15 साल कि नाबालिग के साथ 21 वर्षीय युवक ने किया दुष्कर्म

सुक्खू सरकार ने बनाई लिस्ट, 2025 से इन लोगों नहीं मिलेगी बिजली की सब्सिडी

बम की तरह फटा मोबाइल फोन, 20 साल की युवती की मौत, 7 दिन तक जूझती रही किरण, लेकिन होश ना आया

हमीरपुर: कड़ाके कि ठंड में टैंट में रहने को मजबूर, सुक्खू सरकार से लगाई गुहार

दिवाली से पहले बुझ गए 5 घरों के 'चिराग', बहन की डोली ससुराल छोड़कर लौट रहे थे घर

बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, यातयात प्रभावित होने दर्जनों गाड़ियां ट्रैफिक जाम में फंसी