विदेश भेजने के नाम पर की ठगी, साढ़े चार लाख का चुना
हिमाचल क्राइम न्यूज़ || ब्यूरो ऊना|| डंगोली निवासी दो लोगों ने हंडोला गांव के एक व्यक्ति पर विदेश भेजने के नाम पर करीब साढ़े चार लाख रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया है।
पीड़ितों ने मामले के संदर्भ में एसपी दिवाकर शर्मा को शिकायत सौंपी है। डंगोली निवासी नरेश कुमार और सुच्चा सिंह ने एसपी को सौंपे ज्ञापन में बताया कि हंडोला निवासी व्यक्ति ने साल 2017 में उन्हें विदेश भेजने के नाम पर करीब साढ़े चार लाख रुपये लिए। पीड़ितों ने 2.25-2.25 लाख उसके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए। नरेश और सुच्चा सिंह को 5 दिसंबर 2017 को विदेश भेजने के लिए दिल्ली बुला लिया। उसने दोनों को बताया कि 6 दिसंबर को उनकी दिल्ली से फ्लाइट है। उनके टिकट और पासपोर्ट उन्हें वहीं मिल जाएंगे।
6 दिसंबर को आरोपी उन्हें दिल्ली में मिल गया। लेकिन वह न तो उनके पासपोर्ट लाया और न ही उनके टिकट। बहाने बनाता रहा कि उसका दूसरा साथी पासपोर्ट व टिकट लेकर आने वाला है। इसी तरह पूरी रात बीत गई और सुबह करीब चार बजे नरेश और सुच्चा को दिल्ली के एक होटल में कमरा दिलवा दिया और उन्हें वहां रुकने के लिए कहा। इसी बीच उसने अपना मोबाइल भी स्विच ऑफ कर दिया। नरेश और सुच्चा ने इसके बाद कई बार उससे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसका कोई अता-पता न चला। उसके हंडोला स्थित घर में भी कई बार जाने पर उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा। उसके परिजनों ने यह कहकर लौटा दिया कि वह यहां नहीं आता और न ही उससे कोई संपर्क है। उन्होंने एसपी से गुहार लगाई है कि आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए।
उधर, एसपी दिवाकर शर्मा ने बताया कि शिकायत आई है। थाना सदर को मामला सौंपकर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
Editing:-Anil
©®:AU
Home
Comments
Post a Comment