ट्रक के साथ टकरा गई बाइक, दो युवकों की मौत
हिमाचल क्राइम न्यूज़ || ब्यूरो मंडी || चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर रोपड़ी के समीप ट्रक के साथ टक्कर में धार्मिक यात्रा पर आए बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक मणिकर्ण से पंजाब लौट रहे थे। फोरलेन में एक मोड़ पर उनकी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई। हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौका पर पहुंच कर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल सुंदरनगर भेज दिया है। जानकारी के अनुसार पंजाब के लुधियाना के डायरिया गांव निवासी मनप्रीत (21) पुत्र मेजर सिंह और कमलजीत सिंह (22) पुत्र महेंद्र सिंह निवासी मानिकपुर मणिकर्ण दर्शनों के लिए आए हुए थे। वह रविवार को रिवालसर से वापस लुधियाना लौट रहे थे। इसी दौरान जब वे हराबाग के रोपड़ी के निकट पहुंचे तो तीखे मोड़ में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। इसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी गुरबचन सिंह और तहसीदार उमेश शर्मा मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी गुरबचन सिंह ने बत...