Posts

ट्रक के साथ टकरा गई बाइक, दो युवकों की मौत

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  || ब्यूरो  मंडी   ||  चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर रोपड़ी के समीप ट्रक के साथ टक्कर में धार्मिक यात्रा पर आए बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक मणिकर्ण से पंजाब लौट रहे थे। फोरलेन में एक मोड़ पर उनकी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई। हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौका पर पहुंच कर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल सुंदरनगर भेज दिया है। जानकारी के अनुसार पंजाब के लुधियाना के डायरिया गांव निवासी मनप्रीत (21) पुत्र मेजर सिंह और कमलजीत सिंह (22) पुत्र महेंद्र सिंह निवासी मानिकपुर मणिकर्ण दर्शनों के लिए आए हुए थे। वह रविवार को रिवालसर से वापस लुधियाना लौट रहे थे। इसी दौरान जब वे हराबाग के रोपड़ी के निकट पहुंचे तो तीखे मोड़ में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। इसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी गुरबचन सिंह और तहसीदार उमेश शर्मा मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी गुरबचन सिंह ने बत...

दूल्हे की कार को मारी टक्कर, 5 गंभीर घायल

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  || ब्यूरो  सोलन   || कंडाघाट में दूल्हे की कार को विपरीत दिशा से आ रही एक कार ने टक्कर मार दी। इस घटना में दोनों कारो में सवार करीब 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों व पुलिस की सहायता से घायलों को कंडाघाट अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बुधवार देर शाम  कसौली से शिमला के लिए बारातियों के वाहन जा रहे थे। इस बीच कंडाघाट पैट्रोल पंप के समीप सोलन की तरफ आ रही कार दूल्हे की कार से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की दोनों कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। इस टक्कर में दूल्हा बाल-बाल बच गया जबकि दूल्हे की कार में बैठे 2 लोगों व दूसरी कार में बैठे 3 युवकों को चोटें आई हैं। ए.एस.आई. राजेन्द्र ने बताया कि इस हादसे में कार (एच.पी 39ए-6341) के चालक की गलती पाई गई है। इस चालक ने अन्य वाहन से ओवरटेक करते हुए दूल्हे की कार को टक्कर दे मारी। कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Editing:-Jatin ©®:-AU Himachal Crime News Home

5 दिन में हॉस्टलों में दो छात्रों की मौत पर उठे सवाल

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  || ब्यूरो  ऊना  ||   5 दिन में एक छात्र और छात्रा ने हॉस्टलों में आत्महत्या कर ली। सवाल उठ रहे हैं कि कहीं हॉस्टलों ने विद्यार्थियों पर हद से ज्यादा दबाव तो नहीं डाला जा रहा है। पहले कुमारहट्टी में 12वीं के छात्र ने हॉस्टल में न रहने की जिद्द पर चूहे मारने की दवा खाकर जान दे दी और अब नर्सिगिं कॉलेज की प्रशिक्षु ने हॉस्टल की पांचवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। सूत्र बता रहे हैं कि छात्रा ने असाइनमेंट पूरी नहीं की थी, इसी वजह से छात्रा को कॉलेज प्रबंधन ने छुट्टी नहीं दी थी। कुमारहट्टी में हॉस्टल में पढ़ने वाला छात्र किन्नौर तो प्रशिक्षु छात्रा शिमला की है। यह भी सवाल उठ रहा है कि बाहरी जिले के छात्र हॉस्टलों में कहीं न कहीं तनाव में रह रहे हैं। उधर, मनोचिकित्सक का कहना है कि ऐसी मनोस्थिति में फंसे छात्र अचानक कदम नहीं उठाते हैं। उनके दिमाग में महीनों तक सुसाइड की योजना चलती रही हैं। रोज वे इससे बचने का प्रयास करते हैं, लेकिन आखिर में कड़ा कदम उठा लेते हैं। इस दौरान यदि उन्हें कोई संभाल लेता, उनकी व्यथा सुनता और उसका निदान करता तो शायद दोनों बच्च...

होशियार सिंह मामलाः सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, तीन लोग गिरफ्तार

Image
  हिमाचल क्राइम न्यूज़  || ब्यूरो  ऊना  ||  वन रक्षक होशियार की मौत की गुत्थी सुलझाने में लगभग नाकाम सीबीआई ने इससे जुड़े अवैध पेड़ कटान मामले में बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार रात सीबीआई ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों पर होशियार के कार्यक्षेत्र में आने वाली सेरी कतांडा बीट में अवैध पेड़ कटान का आरोप है। गिरफ्तारी के बाद मंगलवार को सीबीआई ने तीनों को स्थानीय अदालत में पेश किया जहां से अदालत ने तीनों को तीन दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है। वीरभद्र सरकार के दौरान करसोग की सेरी कतांडा बीट में फॉरेस्ट गार्ड होशियार सिंह की लाश पेड़ से उल्टी लटकी मिली थी। पुलिस ने पहले हत्या का मामला दर्ज किया लेकिन बाद में उसे आत्महत्या की धाराओं में बदल दिया। विवाद उठा तो तत्कालीन वीरभद्र सरकार ने मामले की जांच सीआईडी को सौंप दी। सीआईडी की जांच से भी असंतुष्ट लोगों की मांग पर हाईकोर्ट ने जांच सीबीआई को सौंपने के आदेश जारी कर दिए। कोर्ट ने तीनों को तीन दिन की सीबीआई रिमांड में भेजा तब से सीबीआई की चल रही सीबीआई की जांच अब तक किसी नतीजे पर न...

पुलिस की गाड़ी के पीछे बजाया प्रेशर हॉर्न, पड़ा मंहगा

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  || ब्यूरो  ऊना  ||   पुलिस थाना की गाड़ी के पीछे पंजाब के कपूरथला निवासी श्रद्धालु बाइक को प्रेशर हॉर्न बजाना महंगा पड़ा। पुलिस ने गाड़ी रोककर और सबसे पहले बाइक से प्रेशर हॉर्न उतारा। इसके बाद गाड़ी के कागज मांगे। चालक के पास न तो बाइक के कागज थे, न लाइसेंस, न उसके पास इंश्योरेंस थी। इस पर पुलिस ने बाइक जब्त कर ली। एसएचओ गौरव भारद्वाज ने बताया कि प्रेशर हॉर्न बजाने, बिना कागज और बिना हेलमेट के वाहन चलाने पर बाइक जब्त की है। उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों को किसी भी कीमत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने सभी से ट्रैफिक नियमों की पालना करने अपील की। Editing:-Jatin ©®:-AU Home

व्यक्ति पर हमला कर लूटी स्कूटी

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  || ब्यूरो  ऊना ||   ठठल में शातिर ने व्यक्ति पर हमला कर उसकी स्कूटी लूट ली। वारदात के बाद शातिर स्कूटी लेकर मौके से फरार हो गया। हमले से पीड़ित बुरी तरह से लहूलुहान हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार ठठल निवासी राजपाल स्कूटी पर सवार होकर देर रात्रि अंब बाजार से घर की तरफ आ रहा था। रास्ते में सड़क किनारे एक शख्स ने राजपाल से लिफ्ट मांगी। रात का अंधेरा होने के चलते राजपाल ने उसे बिठा लिया। ठठल पहुंचने से स्कूटी के पीछे बैठे शख्स ने राजपाल को स्कूटी रोककर उसे उतारने की बात कही। जैसे ही राजपाल ने स्कूटी रोकी स्कूटी के पीछे बैठे शख्स ने राजपाल को धक्का दे दिया। उसके सिर पर किसी नुकीले हथियार से हमला कर दिया। इससे राजपाल बुरी तरह से घायल हो गया। इसके बाद आरोपी स्कूटी लेकर मौके से फरार हो गया। राजपाल को सड़क किनारे लहूलुहान देख स्थानीय लोगों ने किसी तरह उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल अंब पहुंचाया। जहां पर लगभग दो घंटों के बाद उसे होश आया और पुलिस को आपबीती सुनाई। इस बारे में डीएसपी अंब मनोज जंबाल ने बताया ...

चंबा में भारी बारिश से पुल बहा

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  || ब्यूरो  चंबा ||  हिमाचल में चेतावनी के बीच शनिवार देर रात और शुक्रवार सुबह कई क्षेत्रों में भारी बारिश हुई। भारी बारिश के चलते चंबा जिले के तीसा में पुल और सिरमौर में सड़क पर पार्क कार मलबे की चपेट में आकर खाई में जा पहुंचीं। प्रदेश में एक नेशनल हाईवे और 50 से अधिक संपर्क मार्ग ठप हो गए हैं। संगड़ाह में मंडला नाले में आए उफान के बीच चार वाहन फंस गए। भारी बारिश की चेतावनी के बीच कुल्लू, चंबा, शिमला और सोलन में प्रशासन ने सुरक्षा बलों और आपदा प्रबंधन टीमों को अलर्ट पर रखा है। चंबा के तीसा में देवी कोठी और टेपा पंचायत को जोड़ने वाला पुल बाढ़ की चपेट में आने से बह गया। शनिवार रात को चुराह क्षेत्र में भारी बारिश से खबला नाला उफान पर रहा। पुल टूटने से ग्राम पंचायत टेपा के जंडरू, सुपरांजला और टेपा की 2000 आबादी का संपर्क जिले भर से कट गया है। वहीं, सिरमौर में 15 घंटे तक मूसलाधार बारिश से शिलाई-रोन्हाट एनएच समेत एक दर्जन संपर्क मार्ग बाधित हो गए हैं। ददाहू-कोटी दीमान रोड पर तेज बारिश के चलते एक कार बहकर खाई में जा पहुंची। पच्छाद की करीब 30 पंच...

पहाड़ी धंसने से सड़क पर आवाजाही बंद, काफी तदाथ में पर्यटक फंसे

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  || ब्यूरो  शिमला || जरी-मलाणा सड़क पर ब्रिज-4 और डैम साइट के मध्य पहाड़ी धंसने से पिछले तीन दिन से आवाजाही बंद है। सड़क पर पर्यटकों के करीब 50 वाहन फंसे हुए हैं। इनमें करीब 250 पर्यटक हैं। 19 जुलाई को बारिश के बाद 10 बजे से अवरुद्ध हुई सड़क को तीन दिनों के बाद भी बहाल नहीं हो किया गया है। इसको लेकर स्थानीय जनता में कंपनी प्रबंधन व जिला प्रशासन के प्रति रोष है। पार्वती वैली में जाने वाले अधिकतर पर्यटक मलाणा जरूर पहुंचते हैं। लेकिन सड़क लोक निर्माण विभाग के अधीन न होकर एमपीसीएल परियोजना के अंतर्गत होने से रखरखाव व निर्माण की जिम्मेदारी परियोजना प्रबंधन की है। मलाणा निवासी मोती राम, परस राम, राजू राम, वीर सिंह, ब्रेस्तू, घनश्याम ने कहा कि सड़क को खोलने को लेकर कंपनी प्रबंधन ढीला रवैया है।  पहाड़ी से पत्थरों के गिरने का सिलसिला थमा नहीं उन्होंने कहा कि सड़क बहाल न होने के कारण पर्यटकों ने मलाणा गांव व होटलों में शरण ले रखी है। पर्यटक बेसब्री से सड़क के बहाल होने का इंतजार कर रहे हैं। पहाड़ी से पत्थरों के गिरने का सिलसिला थमा नहीं है।...

पेट्रोल पंप के पास घर में लगी आग

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  || ब्यूरो  शिमला ||  राजधानी शिमला के संजौली में मेहता पेट्रोल पंप के पास स्थित एक भवन में आग लग गई। जिस भवन में आग लगी उसके साथ ही और भी कई घर हैं। लोगों ने आग की लपटें उठती देख फौरन फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। आग पर समय पर काबू न पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस भवन से कुछ ही दूरी पर पेट्रोल पंप है। फायर ब्रिगेड अधिकारी के अनुसार आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। आग पर काबू पा लिया गया है। Editing:-Dhiraj ©®:-AU Home

खाई में गिरी कार, तीन लोगों की मौत, दो घायल

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  || ब्यूरो  किन्नोर || पलिंगी-बरी संपर्क मार्ग पर एक कार गहरी खाई में गिर गई। हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि दो युवक घायल हो गए हैं। हादसे में मारे गए तीनों युवक रिश्तेदार हैं। हादसा वीरवार सुबह करीब नौ बजे हुआ। घायलों और मृतकों के शवों को पुलिस और स्थानीय लोगों के सहयोग से खाई से निकाला गया। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एप्लाइड फॉर ऑल्टो-800 कार में पांच युवक बरी से भावावैली की ओर दलोज गांव लौट रहे थे। विकासनगर के पास चालक कार पर नियंत्रण नहीं रख पाया और वाहन 100 मीटर खाई में जा गिरा। ये लोग हुए हादसे का शिकार हादसे का शिकार दो युवकों ने मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि एक युवक की भावानगर सीएचसी में मौत हो गई। घायल दो युवकों को भावानगर सीएचसी से रामपुर रेफर किया गया है। हादसे के शिकार युवकों की पहचान नैन चंद (40) पुत्र स्वर्गीय दनंग, सूर्याकांत (25) पुत्र दया सिंह, योगेश्वर (29) पुत्र मोतीलाल सभी निवासी यांगपा-2 किन्नौर के रूप में हुई है। रोहित (20) यशपाल सिंह शांगो निवासी, मुलकराज (20) पुत्र...

अनुराग ठाकुर बने लोकसभा में CHIEF WIP

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  || ब्यूरो  सोलन ||  भारतीय जनता पार्टी ने हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर को लोकसभा में पार्टी का नया मुख्य सचेतक नियुक्त किया है। भाजपा संसदीय दल की कार्यकारिणी की बैठक में यह फैसला लिया गया। मध्य प्रदेश के अध्यक्ष बनाए गए सांसद राकेश सिंह के बदले अनुराग ठाकुर को लोकसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक की जिम्मेदारी दी गई है।  उल्लेखनीय है कि अनुराग ठाकुर मई 2008 में देश की चौदहवीं लोकसभा, वर्ष 2009 में पंद्रहवीं और वर्ष 2014 में सोलहवीं लोकसभा के लिए बतौर सांसद चुने गए हैं। Editing:-Pankaj Sharma ©®:-AU Home

युग हत्याकांड: फैसला सुरक्षित, अब 24 जुलाई फिर होगी सुनवाई

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  || ब्यूरो  शिमला ||   शिमला के चर्चित युग किडनैपिंग और हत्याकांड में जिला एवं सत्र न्यायालय ने तीसरी मर्तबा फैसला सुरक्षित रखा है. अब 24 जुलाई को सुनवाई होगी. जिला कोर्ट में सेशन जज वीरेंद्र सिंह की अदालत में ट्रायल पूरा होने के बाद अब फैसला आना बाकी है.                                  जिला एवं सत्र न्यायालय में सेशन जज की अदालत में जून के अंतिम सप्ताह में ट्रायल पूरा हो चुका है. 29 जून को इस मामले में फैसला सुरक्षित रखा गया था. उसके बाद 13 जुलाई और आज 17 जुलाई मामले पर फैसला सुरक्षित रखा गया है. शिमला के रामबाजार से 14 जून 2014 को कारोबारी विनोद गुप्ता का 4 साल का बेटा युग लापता हो गया था. दो साल बाद 22 अगस्त 2016 को युग का कंकाल शिमला में भराड़ी के पास पानी के एक टैंक में मिला था. इस मामले में CID ने 2300 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है. तीन आरोपियों तेजेंद्र सिंह, चंद्र शर्मा और विक्रांत बख्शी को आरोपी बनाया गया है. बता दें कि एक आरोपी युग का ही ...

नालागढ़ PG कॉलेज में छात्रों के बीच खूनी झड़प

Image
PG college Nalagarh हिमाचल क्राइम न्यूज़  || ब्यूरो  सोलन ||  नालागढ़ के पीजी कॉलेज में छात्र गुटों के बीच खूनी लडा़ई हुई | जहां आपसी कहासुनी को लेकर 2 गुटों में लड़ाई हो गई। सुत्रों के अनुसार घटना सोमवार देर शाम की है। बताया जा रहा हैं कि छात्रों के बीच चली लड़ाई कब हथियारों तक पहुंच गई किसी को पता नहीं चला।                                  इस हमले में एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे नाजुक हालत में पीजीआई रैफर किया गया, जबकि अन्य घायल को नालागढ़ हस्पताल भेजा गया। इस घटना की सूचना नालागढ़ शहर की पुलिस को दी गई। जहाँ पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू की। Editing:-Hitesh Saini ©®:PK Home

जे.सी.बी. को पास देते समय अनियंत्रित होकर नाली में घुसी HRTC बस

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  || ब्यूरो  कांगड़ा   ||  बरसात के मौसम में सुलह-मरूंह-नागनी सड़क मार्ग स्थानीय लोगों सहित दोपहिया वाहन चालकों के लिए परेशानी बनी हुई है। सोमवार सुबह 7 बजे के करीब बैजनाथ डिपो की बस बे्रक लगाने पर दलदली मिट्टी में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाली में जा घुसी।                                 बस में बैठी सवारियों सन्नी पहलानिया, पंकज कपूर, योगेश व अशोक सहित अन्य का कहना है कि सुबह बैजनाथ डिपो की बस बैजनाथ से वाया सुलह अटियालादाई होकर चंडीगढ़ जा रही थी। इस दौरान बस चालक द्वारा सड़क में लगी जे.सी.बी. से पास लेते समय ब्रेक लगाने पर बस स्किट होकर नाली में जा घुसी, ऐसे में बस में सफर कर रही सवारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों ने विभाग से मांग कि है उक्त सड़क मार्ग की हालत को सुधारा जाए ताकि आने वाले दिनों में अप्रिय घटना न हो सके। गत माह भी इस सड़क मार्ग में स्कूल बस नाली में जा घुसी थी। EdiSaxe:-Dharmender Singh ©®:PK Home

ओवरटेक कर रही PRTC बस ने कार को मारी टक्कर, कार चालक घायल

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  || ब्यूरो  बिलासापुर ||  राष्ट्रीय उच्च मार्ग चंडीगढ़-मनाली पंजाब रोडवेज की बस और कार में टक्कर हो गई। इस हादसे में कार चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया है जबकि दो अन्य सवारों को मामूली चोटें आई हैं। घायल कार चालक को पी.एच.सी. स्वारघाट लाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार चल रहा है। घायल कार चालक की पहचान सुरेन्द्र पाल सिंह  (41) पुत्र स्वर्ण सिंह निवासी नंगल के रूप में हुई है जबकि बाबा बाल जी महाराज के सेवक संजू जी महाराज और उनके पिता कर्मचन्द दोनों निवासी ग्वालथाई जिला बिलासपुर भी कार में सवार थे। हादसे के बाद सड़क के दोनों ओर जाम लग गया स्वारघाट पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जाम को खुलवाया और गवाहों के बयान कलमबद्ध किए जा रहे हैं। खाई में लुढ़कने से बची कार घायल कार चालक सुरेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि वे स्वारघाट अपने निजी कार्य से गए हुए थे और वापिस घर की तरफ जा रहे थे तो रास्ते में कैंचीमोड़ से थोड़ा पीछे एक तीखे मोड़ पर कीरतपुर की तरफ से आ रही पंजाब रोडवेज की बस ने ट्रक को ओवरटेक करते हुए कार को टक्कर मार दी। गनीमत यह रही कि टक्कर के बाद ...

फंदा लगा की आत्महत्या

Image
File photo हिमाचल क्राइम न्यूज़  || ब्यूरो  ऊना ||  ऊना के संतोषगढ़ के वार्ड 7 में अधेड़ व्यक्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान संतोषगढ़ निवासी शिव कुमार के रूप में की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है। बताया जा रहा शिव कुमार लंबे अरसे से परेशान था। शिव कुमार रोजाना की तरह शुक्रवार रात खाना खाकर कमरे में सोने चला गया। शुक्रवार रात करीब साढ़े तीन बजे शिव कुमार ने अपने कमरे में फंदा लगा लिया। शनिवार सुबह परिजन उसे उपचार के लिए अमृतसर ले जाने वाले थे। इसलिए वह भी तड़के ही जाग गए। उसकी पत्नी ने पति को फंदे पर झूलते देखा तो शोर मचाया। परिजनों और आसपास के लोगों ने उसे फौरन फंदे से नीचे उतारा। इसके बाद उसे नंगल स्थित बीबीएमबी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों के सौंप दिया। एसपी दिवाकर शर्मा ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर ...

प्रशासन की पोल: ऑपरेशन के बाद बेसहारा मरीज को कुर्सी पर बिठाकर घर लाना पड़ा

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  || ब्यूरो  ऊना ||  कहीं सरकार के वादे तो कभी प्रशासन की देख के भी अन्देखी, पीस्ती तो सिर्फ बेचारी आम जनता। कहीं अगर सुनने में आए की किसी ऑपरेशन किए मरीज को आपात स्थिति में कुर्सी पर बैठाकर घर पहुंचाया जाए तो यह घटना निसंदेह उस पंचायत और सरकार के विकास के दावों को खोखला साबित करती है। ऐसा ही एक मामला ऊना के डूहल बंगवाला पंचायत में सामने आया है, जहां पित्ते की पथरी का ऑपरेशन किए मरीज को उसके परिवार वालों ने कुर्सी पर बैठाकर घर तक पहुंचाया। यह मामला डूहल बंगवाला पंचायत की कांता सिद्ध से बद्दन बेहड़ हरिजन बस्ती को जाने वाली सड़क का है। जानकारी के अनुसार यह सड़क हरिजन बस्ती के 100 घरों को जोड़ती है और ऐसा नहीं यहां पर सड़क निकली नहीं हुई है, सड़क तो है लेकिन पिछले तीन सालों से सड़क इतनी खस्ताहाल में है। सड़क की हालत इतनी दयनीय है कि यहां पर दो पहिया वाहन चलाना तो दूर पैदल भी चलना भी जोखिम भरा सफर है। हल्की सी बारिश से ही सड़क दलदल का रूप धारण कर लेती है। जब हरिजन बस्ती की महिला मंजीत कुमारी जिसका सिविल अस्पताल चिंतपूर्णी में लगे निशुल्क कैंप में पि...

सावन सोमवार व्रत तिथियां और व्रत का महत्व

Image
OM NAMAH SHIVAY हिमाचल क्राइम न्यूज़  ||  हिन्दू धर्म में श्रावण माह को शिव जी की पूजा के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। इस पुरे माह को भगवान शिव की पूजा के लिए जाना जाता है। श्रावण माह में शिवभक्त, भगवान शिव के लिए व्रत रखते है और उनसे मनचाहा वरदान मांगते है। माना जाता है श्रावण माह में की गयी भगवान शिव की पूजा बहुत ही फलदायी होती है और इसका फल बहुत ही जल्द मिलता है। श्रावण माह को सावन के महीने के रूप में भी जाना जाता है। इस दौरान पड़ने वाले सभी सोमवार को व्रत के लिए बहुत ही खास माना जाता है जिन्हें श्रावण सोमवार और सावन सोमवार व्रत के नाम से जाना जाता है। बहुत से भक्त श्रावण माह के पहले सोमवार से 16 सोमवार के व्रत शुरू करते है। क्योंकि 16 सोमवार के व्रत श्रावण के पहले सोमवार से ही प्रारंभ किया जाता है। श्रावण माह के सभी मंगलवार व्रत देवी पार्वती के लिए किया जाते है जो भगवान शिव की अर्धांगिनी है। सावन माह में किये जाने वाले मंगलवार व्रत को मंगला गौरी व्रत भी कहा जाता है। सावन माह की शिवरात्रि और हरियाली अमावस्या भी श्रावण माह के महत्वपूर्ण पर्वों में से एक है। ...

पंजाब पुलिस और गैंगस्टरों में हुई मुठभेड़, 2 गिरफ्तार, 1 की मौत

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  || ब्यूरो  बिलासपुर ||  पंजाब से कार लूटकर हिमाचल में घुस आए बदमाश गिरोह के एक सदस्य की पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गई। उत्तर भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री नयनादेवी में हुई वारदात में पंजाब पुलिस के एक डीएसपी भी घायल हुए हैं। पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। मारे गए बदमाश की पहचान सनी मसीह निवासी जिला गुरदासपुर के रूप में हुई है। बदमाशों पर पंजाब के सोहाना इलाके में कार के मालिक पर गोली चलाकर कार लूटने का मामला दर्ज है।  पुलिस के अनुसार शुक्रवार रात पांच बदमाशों ने खरड़ के पास गांव सोहाना से एक वरना कार (यूपी37एच-7272) को लूटा। बदमाशों ने कार मालिक पर पिस्टल से गोली दागी और कार में हिमाचल की तरफ आ गए। रास्ते में बदमाशों ने गाड़ी की प्लेट बदल कर पीबी10ईटी-7200 नंबर की प्लेट लगा ली। गोलीकांड और लूट को अंजाम देने के बाद संजू और वरुण नामक बदमाश बीच रास्ते में ही उतर गए। जबकि तीन अन्य बदमाश श्री नयना देवी के बस अड्डे के पास हिमगिरी धर्मशाला में रात करीब 2:30 बजे पहुंचे। तीनों ने यहां खाना खाया। पंजाब पुलिस की टीम इनका पीछा कर ...