हिमाचल क्राइम न्यूज़ शिमला। संवाद सूत्र ज़िला शिमला में जहां बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक से बढ़कर एक दावे किए जा रहे हैं। वहीं, विभाग के दावों की पोल खुलती हुई नजर आई। रविवार को पोलियो पिलाने का पहला ही दिन था। वहीं, ठंड के बीच परिजनों में भी बच्चों को पोलियो पिलाने के लिए काफी जोश था, लेकिन पोलियो बूथ में बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स नहीं मिली। ऐसे में बच्चों को बिना पोलियो पिलाए ही वापिस घर की ओर जाना पड़ा। यह मामला संकटमोचन व कच्चीघाटी में सामने आया। यहां बच्चे लेकर जब परिजन पोलियो बूथ पर पहुंचे तो वहां पर कर्मचारियों ने सीधे तौर पर कहा कि हमारे पास पोलियो ड्रॉप्स उपल्बध नहीं है। जो ड्रॉप्स उपल्बध थी वह बच्चों को पिला दी हैं। ऐसे में छोटे बच्चों को ठंड के बीच परिजनों को बिना पोलियो ड्रॉप्स पिलाए वापिस घर की ओर लाने पड़े. दोनों बूथ में काफी ज्यादा भीड़ लगी हुई थी। यहां पर सवाल तो यह उठते हैं कि एक तरफ स्वास्थ्य विभाग लोगों से अपील कर रहा है कि बच्चों को पोलियों की खुराक दें, लेकिन बूथ में पोलियो ड्रॉप्स ही उपलबध नहीं हो पा रही है। स्वास्थ्य ...