हमीरपुर: आम आदमी पार्टी ने चिलियाँ में बांटे पार्टी के कलैंडर व चलाया सदस्यता अभियान
हिमाचल क्राइम न्यूज़
नादौन। सहयोगी संवाददाता
फ़ोटो: 'आप' का दिल्ली मॉडल का प्रचार करते हुए पार्टी कार्यकर्ता |
आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने नादौन में सक्रियता बढ़ा दी है। इस कड़ी में रविवार को पार्टी ने विधानसभा क्षेत्र नादौन के चिल्लियां में आम आदमी पार्टी की विचारधारा का प्रचार प्रसार किया और सदस्यता अभियान चलाया। इस पर जानकारी देते हुए पार्टी प्रदेश प्रवक्ता सुनील कुमार गोल्डी और ओबीसी संगठन मंत्री शैंकी ठुकराल ने कहा कि पार्टी ने रविवार के दिन घर-घर जाकर लोगों को पार्टी की विचारधारा से अवगत करवाया तथा दिल्ली माडल पर चर्चा की। इस दौरान लोगों ने स्वेच्छा से पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
शैंकि ठुकराल ने कहा कि चिल्लियां क्षेत्र में लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की तथा आम आदमी पार्टी में उम्मीद की किरण को देखा। ठुकराल ने कहा कि लोग दिल्ली की केजरीवाल सरकार के काम से खुश है तथा हिमाचल प्रदेश में भी बदलाव चाहते हैं।
इलाके में इस युवा नेता कि है खूब चर्चा
वहीं दूसरी तरफ इलाके में युवा नेता शैंकि ठुकराल कि खूब चर्चा हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि शैंकि ठुकराल गरीब व बेसहारा लोगों कि काफी बढ़चढ़ कर आर्थिक मदद प्रदान कर रहे हैं साथ ही उनका मनोबल बना रहे है। आपको बता दें कि शैंकि ठुकराल अपनी फाउंडेशन के जरिये लोगों को रात में भूखे पेट न सोने कि मुहिम भी चला रहे हैं।
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष विकास, उपाध्यक्ष सेठी कुमार, संगठन मंत्री मनोज, मुल्खराज, अनिल इत्यादि पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment