यूक्रेन-रूस के बीच जंग, फ़ंसे हिमाचल निवासियों के परिजन सीएम हेल्पलाइन में दें जानकारी
हिमाचल क्राइम न्यूज़
शिमला। ब्यूरो
फ़ाइल |
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि यूक्रेन में फंसे हिमाचलियों के परिजन सीएम हेल्पलाइनके माध्यम से प्रदेश सरकार तक जानकारी पहुंचाएं ,ताकि केंद्र सरकार के समक्ष उनकी बात रखने में आसानी हो सके. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि यूक्रेन में फंसे हिमाचलियों को लेकर प्रदेश सरकार लगातार विदेश मंत्रालय और केंद्र सरकार से संपर्क में है. इसके लिए मुख्य सचिव को व्यक्तिगत तौर पर संपर्क बनाए रखने के लिए कहा गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके पास पूरी जानकारी नहीं है कि कितनी हिमाचली छात्र या लोग यूक्रेन में फंसे ,ऐसे में प्रदेश सरकार केंद्र से संपर्क बनाए हुए और उन्हें देश वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे लोग जिनके परिवार का सदस्य यूक्रेन में रहता वह मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर संपर्क कर उनकी जानकारी दें ,ताकि विदेश मंत्रालय के समक्ष पूरी बात कही जा सके. उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय के स्तर पर प्रदेशवासियों का पता लगाया जा रहा है।
इसको लेकर आज भी अधिकारियों के साथ बैठक की गई और लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है.वीडियोइसके अलावा केंद्र सरकार की तरफ से भी हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए, जिन पर परिजन संपर्क कर सकते है. यूक्रेन में बड़ी संख्या में भारत के मेडिकल स्टूडेंट है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल सरकार लगातार विदेश मंत्रालय से संपर्क में और जल्द ही कोई ना कोई हल निकल कर सामने आएगा।
Comments
Post a Comment