चम्बा:774 ग्राम चरस सहित चुराह का युवक धरा
हिमाचल क्राइम न्यूज़
चम्बा। राजेश
चंबा जिला में पुलिस को एक और सफलता प्राप्त हुई है 774 ग्राम चरस सहित एक युवक धरा है जानकारी के मुताबिक सदर पुलिस थाना चंबा का एक दल पुखरी चंबा मार्ग पर रात्रि गश्त पर था जब यह दल इंड नाला के पास पहुंचा तो सामने से एक व्यक्ति पैदल आ रहा था उस व्यक्ति ने जैसे ही पुलिस टीम को देखा सामने आते हुए तो उसके पास जो बैग था तुरंत उसने अपने बैग को एक तरफ झाड़ियों में फेंक दिया और वहां से भागने की कोशिश की उसकी इस हरकत को देखते हुए पुलिस दल ने उस व्यक्ति को तुरंत दबोच लिया।
पुलिस ने उसके द्वारा फेंके गए वेग को अपने कब्जे में लिया जब उसे खोल कर देखा तो उसके बैग में से पुलिस को 774 ग्राम चरस बरामद हुई पुलिस ने उस आरोपी व्यक्ति से जब पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान मुसद्दी पुत्र लेहणु निवासी गांव सलेला डाकघर देहरोग तहसील चुराह के रूप में बताइ पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस थाना चंबा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसकी जांच शुरू कर दी है।
Comments
Post a Comment