सदन में बजट सत्र 2022 में उठा यूक्रेन फ़ंसे हिमाचलियों का मुद्दा

हिमाचल क्राइम न्यूज़

शिमला। ब्यूरो

फ़ोटो: सदन में जानकारी देते हुए सीएम जयराम ठाकुर (हिमाचल क्राइम न्यूज़)।

 हिमाचल के चालू वित्त वर्ष का बजट 2229.94 करोड़ रुपए और बढ़ गया। विपक्ष के विरोध के बीच इसे शनिवार को पारित कर दिया गया। इस अनुपूरक बजट को पारित करने का मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रस्ताव रखा तो विपक्ष ने सदन में हंगामा कर दिया। किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी ने कहा कि हमें बिल का दस्तावेज अभी मिला है। गुचचुप तरीके से सरकार पारित करना चाह रही है। सरकार जल्दबाजी में है।


नियमों के तहत बिल 24 घंटे पहले हमारे पास आना चाहिए। क्या हम सुपर कम्पयूटर हैं। इसे एकदम पढ़ लेंगे। ये जल्दबाजी है। कम से कम एक दिन का समय देते। राजस्व व्यय ज्यादा, पूंजीगत व्यय कम है। पूंजीगत व्यय से आधारभूत ढांचा बनाया जाता है। 2000 करोड़ रुपये फिजूलखर्ची में गए। बिजली बोर्ड और एचआरटीसी में व्यापक भ्रष्टाचार है। बोर्डों-निगमों में चेयरमैन, वाइस चेयरमैन की फौज खड़ी कर दी है। वाइस चेयरमैन बनाने की क्या ज़रूरत है। विधायकों को ही वाइस चेयरमैन बना देते।


स्पीकर ने कहा कि सदस्यों को जानकारी दिए बगैर ही इस तरह के बिल पेश किए जा सकते हैं। भाजपा सबका विकास नहीं, सबका विनाश कर के सत्ता से जाना चाह रही है। ये लोग जाने वाले हैं। मुख्यमंत्री ने इसे मजाक बताया तो जगत सिंह नेगी बोले कि आप बोलें तो गीता का उपदेश और हम बोलें तो मजाक है। माकपा विधायक राकेश सिंघा ने कहा कि वित्तीय विधेयक पर चर्चा के लिए आपको वक्त देना चाहिए था, जो नहीं किया गया।

यूक्रेन में फंसे लोगों के बारे में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सदन में वक्तव्य दिया कि उन्हें यूक्रेन में हिमाचल प्रदेश के नागरिकों के फंसने की चिंता है। विदेश मंत्री एस जयशंकर को उन्होंने खुद पत्र लिखा है। मुख्य सचिव ने भी विदेश सचिव से बात की है। यूक्रेन के साथ पोलेंड, हंगरी के रास्ते भारतीयों को निकाला जा रहा है। दिल्ली से हिमाचल लाने का खर्च प्रदेश सरकार वहन कर रही है। आज दो विमान दिल्ली आ रहे हैं।


एक में हिमाचल के 15 लोग हैं तो दूसरे में 17 लोग हैं। दिल्ली से हिमाचल लाने के लिए एचआरटीसी और पर्यटन निगम की बसों से व्यवस्था की जा रही है। आवासीय आयुक्त को यह जिम्मेवारी दी गई है। सबका आरटीपीसीआर टेस्ट करवाया जाएगा।  मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि वहां फंसे लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही है।

बच्चे कीव में बैठे हैं, सबसे ज़्यादा खतरे में हैं, उन्हें लाएं : आशा 

कांग्रेस विधायक आशा कुमारी ने कहा कि जो बच्चे कीव में बैठे हैं, सबसे ज़्यादा खतरे में हैं। उन्हें हिमाचल लाया जाए। वहां धमाके भी हो रहे हैं। जो सीमा पर थे, ये वे लोग हैं, जिन्हें वापस लाया जा रहा है। 


मुकेश अग्निहोत्री ने विधायक अनिरुद्ध सिंह से दुर्व्यवहार का मामला उठाया

हिमाचल प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही में प्रश्नकाल से पहले नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सदन में कांग्रेस विधायक अनिरुद्ध सिंह से दुर्व्यवहार का मामला उठाया। मुकेश अग्निहोत्री ने पुलिस सब इंस्पेक्टर को विधायक से दुर्व्यवहार पर निलंबित करने की बात की। विधानसभा अध्यक्ष से विशेषाधिकार की शिकायत पर कार्रवाई करने को कहा। प्रश्नकाल शुरू होने से पहले व्यवस्था के प्रश्न के तहत यह मामला उठाया।


मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सब इंस्पेक्टर को निलंबित किया गया है और अधिकारियों को जांच के आदेश भी दिए हैं। 22 तारीख को घटना हुई, विधायक ने शिकायत करने में देरी की। चुने हुए व्यक्ति को किसी भी प्रकार के दुर्व्यवहार की अनुमति नहीं होगी, चाहे पुलिस अधिकारी हो या कोई और, व्यवहार में शालीनता का होना ज़रूरी है।


मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कई बार ट्रैफिक जाम वगैरह को नियंत्रित करते हुए भी पुलिस कर्मी व्यवहार बदल सकते हैं पर शालीनता ज़रूरी है। विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने कहा कि विशेषाधिकार की शिकायत प्रिविलेज कमेटी को रेफर की जा रही है। प्रधान सचिव गृह को भी कार्रवाई को मामला भेजा गया है।



Note:-  हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या  मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com


Himachal Crime News
Correspondent or People's servant


  •  फेसबुक पेज को लाइक करें
  • 👇👇👇👇
  •  Facebook
  • इंस्टाग्राम में फॉलो करें
  • 👇👇👇👇
  • Instagram
  • यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
  • 👇👇👇👇
  • You Tube
  • ट्विटर में फॉलो करें
  • 👇👇👇👇
  • Twitter





Comments

जरा अन्य खबरों पर भी डाले नज़र

दुखद हादसा: पिकअप के खाई में गिरने से 2 लोगों की मौके पर ही मौत, रस्सी से निकाले शव

सुक्खू सरकार और राज्यपाल में तकरार बढ़ी, राजपाल की दो टूक, पढ़ें पूरा mamla

कोरोना कि तरह HMPV वायरस को लेकर हिमाचल में भी अलर्ट जारी

शिमला: पुलिस का रंजन गैंग पर एक्शन जारी, 2 चिट्ठा तस्कर युवतियां गिरफ्तार

ऊना: 15 साल कि नाबालिग के साथ 21 वर्षीय युवक ने किया दुष्कर्म

सुक्खू सरकार ने बनाई लिस्ट, 2025 से इन लोगों नहीं मिलेगी बिजली की सब्सिडी

बम की तरह फटा मोबाइल फोन, 20 साल की युवती की मौत, 7 दिन तक जूझती रही किरण, लेकिन होश ना आया

हमीरपुर: कड़ाके कि ठंड में टैंट में रहने को मजबूर, सुक्खू सरकार से लगाई गुहार

दिवाली से पहले बुझ गए 5 घरों के 'चिराग', बहन की डोली ससुराल छोड़कर लौट रहे थे घर

बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, यातयात प्रभावित होने दर्जनों गाड़ियां ट्रैफिक जाम में फंसी