सोलन: कुत्ते के मुँह में महिला का नही बल्कि पुरुष कि थी बाज़ू
हिमाचल क्राइम न्यूज़
सोलन। क्राइम डेस्क
जिला के शामती के समीप पुलिस को मिला हाथ महिला का नहीं पुरुष का था। व्यक्ति मूल निवासी झारखंड का है। पिछले कई माह से सोलन में रह रहा था, जोकि दिसंबर माह से गायब चला हुआ था। जिसकी मिसिंग रिपोर्ट सोलन थाना में भी परिजनों ने दर्ज करवाई है। पुलिस को व्यक्ति का शव संदिग्ध हालात में शामती के समीप झाड़ियों से मिला है. जिसे कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर के समय एक कुत्ते के मुंह में लोगों ने इंसानी हाथ के टुकड़े को देखा, जिससे लोगों को रौंगटे खड़े हो गए थे। यह कुत्ता इंसानी हाथ को अपने मुंह में लिए शहरी क्षेत्र तक पहुंच गया था।
जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके से हाथ को कब्जे में लेने के बाद क्षेत्र में शव होने की आशंका को देखते हुए सर्च आपरेशन भी शुरू कर दिया था। जिसके तहत सोमवार को शिमला से डॉगस्क्वाड को भी मौके पर लाया गया था।
हालांकि शव को डॉग भी नहीं खोज पाया। शाम के समय सर्च कर रही पुलिस टीम को शामती के समीप रिहायशी क्षेत्र की झाड़ियों के साथ नाले में शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। उधर, मामले की पुष्टि एएसपी सोलन अशोक वर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच की जा रही है।
Comments
Post a Comment