हमीरपुर: धूमल कि गोल्डन जुबली के आयोजन में पहुंचे सीएम जयराम, पैर छू कर दी बधाई
हिमाचल क्राइम न्यूज़
हमीरपुर।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि नादौन के कांग्रेस विधायक सुखविंद्र सुक्खू की बातें समझ से परे हैं। सुक्खू क्या बोल रहे और किसके के लिए बोल रहे हैं, यह उन्हें खुद ही समझ नहीं आ रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की सरकार में बेकद्री के सुक्खू के बयान के सवाल पर मुख्यमंत्री ने यह प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंद्र सुक्खू ने कहा था कि भाजपा सरकार में धूमल के कहने से लोगों के घर में एक नल तक नहीं लग रहा है। जयराम ने सोमवार को हमीरपुर में मीडिया से बातचीत में कहा कि धूमल भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं। उनके यहां पारिवारिक समारोह है। इसमें आना ही था। इसके चलते मंत्रिमंडल बैठक 26 मई को की गई है। धूमल को हमेशा सम्मान देते रहेंगे।
सम्मान देने के लिए यहां आए हैं। दिल्ली से सीधे हमीरपुर लौटे सीएम ने कहा कि चुनावी साल में सरकार को केंद्र के मंत्रियों का भरपूर सहयोग मिलेगा। हिमाचल से विशेष स्नेह के चलते पीएम मोदी ने केंद्र सरकार के आठ साल पूरा होने के जश्न के लिए शिमला को चुना है। मुख्य सचिव की कॉन्फ्रेंस भी धर्मशाला में करने का निर्णय किया है। पेट्रोल-डीजल के दामों में सरकार की तरफ से भविष्य में कमी किए जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने इस विषय में कदम उठाए हैं। कहा कि नई दिल्ली में पार्टी के आला नेताओं से मुलाकात की है। हिमाचल में चुनावी वर्ष होने के चलते रणनीति बनाने के लिए भी नई दिल्ली में चर्चा की गई है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि मिट्टी जीवन का आधार है और उपजाऊ मिट्टी अगली पीढ़ी को सौंपना सबकी जिम्मेवारी है। मिट्टी बचाओ अभियान का समर्थन करते हुए सीएम ने यह बात कही। उन्होंने लोगों से इस अभियान का समर्थन करने का आग्रह किया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी डॉ. साधना ठाकुर मौजूद रहीं।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
Correspondent or People's servant
Comments
Post a Comment